Dimpal Singh: खूबसूरत एक्ट्रेस की बात करें तो डिंपल सिंह (Dimpal Singh) का नाम टॉप पर शुमार है और वह भोजपुरी के हर सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी है। चाहे उस लिस्ट में पवन सिंह (Pawan Singh) हो या फिर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) या अरविंद अकेला कल्लू हर एक के साथ सुपरहिट जोड़ी साबित करने में डिंपल कामयाब होती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डिंपल सिंह तीनों स्टार्स की तारीफ करती हुई नजर आती हैं। इस पॉडकास्ट में भोजपुरी के बाहुबली को लेकर उन्होंने इशारों इशारों में कुछ ऐसा कहा है जो सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। आइए देखते हैं यह वीडियो।
Dimpal Singh ने Pawan Singh को लेकर कहीं ये बात
जहां तक Nidhi Mishra के साथ इस पॉडकास्ट की बात करें तो इसमें डिंपल सिंह पवन सिंह की तारीफ करती हुई नजर आती है। वह पावर स्टार को लेकर कुछ ऐसा कहती है जो जानने के बाद उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। जब डिंपल सिंह से पूछा जाता है कि पवन सिंह के बारे में कुछ कहिए तो इस पर वह बोलते हैं कि वह बहुत अच्छे सिंगर हैं बहुत ही अच्छे। ऐसे में जब उनसे यह पूछा जाता है कि उनकी एक्टिंग को लेकर वह क्या कहेंगी तो वह कहती है बहुत अच्छे एक्टर हैं और डांस भी जबरदस्त है। अपने मस्ती मजाक में डांस करते हैं।
बता दें कि पवन सिंह और डिंपल सिंह का गाना Choliya Chot Laila Ae Pahuna को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri यूट्यूब चैनल से 19 फरवरी 2023 को जारी किया गया था जिसे 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। यह इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि डिंपल और पवन सिंह की जोड़ी को लोग किस कदर पसंद करते हैं। यह एकमात्र गाना नहीं है बल्कि इसके अलावा भी हर एक गाने में डिंपल और पवन की जोड़ी सुनामी मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।
Khesari Lal Yadav के इस एक चीज की Dimpal Singh है फैन
वहीं खेसारी लाल यादव के बारे में जब डिंपल सिंह से पूछा जाता है तो वह कहती हैं कि वह बहुत ही फनी इंसान हैं। अगर आप उनके सामने दुखी होते हैं तो आपको दुख महसूस नहीं होगा। वह कहती है कि उनके अंदर ऐसा पावर है कि वह आपको चुटकियों में हंसा देंगे। जहां तक बात डिंपल सिंह और खेसारी लाल यादव की करें तो ‘अभी बतिया बा’ गाने में दोनों की जोड़ी को आप देख सकते हैं जिसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 26 नवंबर 2024 को AB Tune यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं जिसे खेसारी ने शिल्पी राज के साथ अपनी आवाज दी है।
Dimpal Singh ने Arvind Akela Kallu को कहा स्वीट
इतना ही नहीं वीडियो में डिंपल सिंह अरविंद अकेला कल्लू के बारे में भी बात करती हुई नजर आती हैं। वह कहती हैं कि कल्लू बहुत ही स्वीट हैं। अगर कल्लू और डिंपल सिंह की जोड़ी की बात करें तो आप सड़ियां गुलबिया गाने को सुन सकते हैं जिसमें दोनों की जोड़ी ने सुनामी मजा दी है। यही वजह है कि 13 अक्टूबर 2024 को Meera Music यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
क्या Dimpal Singh ने भोजपुरी बाहुबलियों पर किया वार
हालांकि वीडियो का अंत काफी हैरान कर देने वाला है क्योंकि जब होस्ट डिंपल सिंह यह सवाल करती है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में वह खुद को कहां देखती है। इस पर डिंपल सिंह कहती है, “भोजपुरी इंडस्ट्री में डिंपल सिंह अपने आप को वहां देखना चाहती है जहां ये स्टार लोग कल्पना भी नहीं किए होंगे क्योंकि इनकी आदत है फिल्मों से निकलवाना, एल्बम से निकलवाना स्टेज शो से निकलवाना तो मैं वहां देखना चाहती हूं जहां मैं इनको दिखा सकूं इनको बता सकूं कि आप डिजर्विंग नहीं है मैं हूं क्योंकि मुझे आता है मैं सीख कर आई हूं। ऐसे ही उठकर नहीं आ रही हूं।” हालांकि इस दौरान डिंपल सिंह किसी का भी नाम नहीं लेती है लेकिन इशारों इशारों में भोजपुरी बाहुबलियों पर निशाना साधती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।