Wednesday, October 30, 2024
HomeमनोरंजनDiwali 2024: Tripti Dimri से लेकर Ananya Panday तक के इन  आउटफिट...

Diwali 2024: Tripti Dimri से लेकर Ananya Panday तक के इन  आउटफिट को करें ट्राई, इंडो वेस्टर्न लुक देखते ही सब हो जाएंगे फैन

Date:

Related stories

Diwali 2024: Ram Mandir में भव्य दीपोत्सव! CM Yogi का इशारा, ‘अयोध्या सनातन धर्म के लिए अभी शुरुआत, काशी..’

Diwali 2024: सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या (Ayodhya) नगरी दिवाली (Diwali 2024) से पहले आज लाखों दीपों की रोशनी से जगमग है। सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया जा रहा है।

Diwali 2024: Ayodhya Ram Temple ही नहीं, दीपोत्सव पर प्रभु राम से जुड़े ये मंदिर भी होंगे जगमग! जानें खास तैयारियां

Diwali 2024: यूपी में सरयू नदी के तट पर बसी राम नगरी अयोध्या में आज खूब चहल-पहल है। दरअसल राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में जनवरी 2022 में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है।

Diwali 2024: दिवाली पर शराब पीना और जुआ खेलना सही या गलत?

Diwali 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में दिवाली पर्व की धूम शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाए जाने वाले दीपावली पर्व (Deepawali) के लिए बाजार सज चुके हैं। लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सामानों की खरीदारी कर दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए उत्सुक हैं।

Diwali 2024: दिवाली (Diwali) के लिए लोग पहले से शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं ताकि वह इस खास दिन पर खूबसूरत नजर आए। अगर आप भी इस दिन के लिए कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप तृप्ति डिमरी से लेकर अनन्या पांडे (Ananya Panday) तक के इंडो वेस्टर्न लुक को कॉपी करें। इसमें स्टाइल के साथ-साथ मॉडर्न तड़का लगा सकती हैं। देखने वाले निश्चित तौर पर आपके फैन हो जाएंगे। दिवाली के मौके पर इस तरह करें खुद को तैयार। दीपों का त्योहार दिवाली 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।

Diwali 2024 पर Tripti Dimri का रेडी टू वियर साड़ी का क्रेज

Tripti Dimri (Credit- Google)

रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं जिसमें आपका भी खूबसूरत नजर आएंगे और दीपों के त्यौहार में आप अपने फैशन से जगमग आएंगे इस बात में कोई शक नहीं है कि इस इंडो वेस्टर्न साड़ी में आप छा जाएंगे

Diwali 2024 पर Ananya Panday की तरह करें खुद को स्टाइल

Ananya Panday (Credit- Google)

आप प्लाजो और श्रग को इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है। निश्चित तौर पर इस इंडो वेस्टर्न लुक में आप बला नजर आएंगी और खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। नूडल स्ट्रिप क्रॉप टॉप को आप प्लाजो और लॉन्ग श्रग के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Alia Bhatt स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट और टॉप भी Diwali 2024 के लिए बेस्ट

Alia Bhatt (Credit- Google)

आलिया भट्ट की तरह दिवाली के मौके पर ट्राई करें यह ड्रेस क्योंकि यह बेस्ट इंडो वेस्टर्न लुक है जिसमें आप खास नजर आने वाली हैं। पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ इयररिंग्स में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

Diwali 2024 पर Shraddha Kapoor का इंडो वेस्टर्न लुक

Shraddha Kapoor (Credit- Google)

श्रद्धा कपूर का यह रेप अप साड़ी स्टाइल जबरदस्त है जो आपके फेस्टिव सीजन में एक अलग टच देने के लिए काफी है। इसमें आप जबरदस्त नजर आने वाली है तो क्यों ना इस सीजन हर किसी को अपने स्टाइल से करें मोहित।

Diwali 2024: Kriti Sanon की तरह लॉन्ग ड्रेस विथ दुपट्टा

Kriti Sanon (Credit- Google)

आप कृति सेनन की तरह मरमेड ड्रेस को दुपट्टे के साथ ट्राई करें। यह आपके स्टाइल के साथ-साथ फैशन में एक अलग टच देने के लिए काफी है। निश्चित तौर पर दिवाली पर लोगों की नजरें आप पर होगी और आप दिखेंगी बला सी खूबसूरत।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories