Raj Kundra: वर्ष 2021 के जून माह में मौसमी ताप का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा था। ये वही दौर था जब कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई थी। इस गिरफ्तारी की आंच शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर भी पड़ी थी और उनको लेकर भी खूब सुर्खियां बनी थीं। वर्ष 2021 के उस दौर की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी कार्रवाई की चपेट में हैं। राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘पोर्न रैकेट’ से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए रेड मारी है। ED की ये रेड शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के ठाकनों पर पड़ी है।
Shilpa Shetty के पति Raj Kundra पर ED ने कसा शिकंजा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर एक बार राज कुंद्रा पर शिकंजा कस लिया है। ईडी एक टीम ने आज सुबह ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर दी है। समाजार चैनल ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की ये कार्रवाई ‘पोर्न रैकेट’ और मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में हुई है। बता दें कि कुंद्रा परिवार (राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी) को इस कानूनी कार्रवाई का सामना 2018 से करना पड़ रहा है। इससे कुछ ही दिन पहले राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी ने ईडी के एक नोटिस को चुनौती दी थी जिसमें उनके जुहू में स्थित घर और पुणे के पास स्थित फार्महाउस की जब्ती से जुड़ा मामला सामने आया था।
कानूनी जांच का सामना कैसे करेगा कुद्रां परिवार?
कुंद्रा परिवार (शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा) अभी मुश्किल हालात में है। सवाल ये उठ रहे हैं कि कुंद्रा परिवार आगे इस कानूनी कार्रवाई का सामना कैसे करेगा? बता दें कि राज कुंद्रा पर लगे आरोपों को कुंद्रा परिवार पहले भी सिरे से खारिज करता रहा है। हालांकि, राज कुंद्रा (Raj Kundra) पहले भी सहजता के साथ ईडी द्वारा भेजे समन पर उपस्थित होते रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि राज कुंद्रा और उनसे जुड़े अन्य लोग जो मामले में आरोपी हैं वे ईडी के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्रवाई में सहयोग देंगे।