Ek Baar Aur Web Series on ULLU: ‘एक बार और’ (Ek Baar Aur) के फर्स्ट पार्ट को आपने अगर इंजॉय किया है तो आपके लिए मेकर्स उल्लू (ULLU) की वेब सीरीज (Web Series) के दूसरे पार्ट का ट्रेलर लेकर आ गए हैं। इसमें एक बार फिर दो दोस्तो के बीच ताश की जंग जारी है। जहां दोस्त की बीवी के साथ हदें पर करने के बाद दूसरा दोस्त मुसीबत में फंसा हुआ नजर आ रहा है। इस पार्ट 2 के ट्रेलर को देखने के बाद यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे क्या होता है और पत्नी की बाजी लगाने के बाद अंजाम क्या होगा।
Ek Baar Aur Web Series on ULLU की कहानी में मोहरा बनेगी दोस्तों की बीवी
जहां तक इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो यह दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो ताश के खेल में समानों की बाजी लगाते हैं। हालांकि एक दोस्त की नियत फिसल जाती है जब वह अपने दोस्त की पत्नी को देखता है और फिर उस पर जुनून चढ़ता है। दोस्त की पत्नी की बाजी लगाने पर दोनों दोस्त अपनी अपनी पत्नी की फेर बदल में बाजी लगा देते हैं। ऐसे में क्या अंजाम होगा जब दोस्त की पत्नी के पास पहुंचेगा दूसरा दोस्त और रिश्तो की सभी मर्यादाएं पार कर देगा। पार्ट 2 का ट्रेलर देखने के बाद इतना तय है कि इसमें ट्विस्ट और टर्न काफी होने वाले हैं।
Ek Baar Aur Web Series on ULLU में Rishu-Pooja Poddar की बोल्डनेस कब देख सकेंगे आप
एक बार और वेब सीरीज के पार्ट 2 के ट्रेलर को जारी करते हुए उल्लू ने कैपश्न में लिखा, “सिद्दत की चाहत है या इंतहा की शुरुआत, तूफान ठहर जाता है पर गुजरती नहीं रात। जिद और जुनून का एक शोर चाहिए तुम दे ना सके मुझे प्यार और चाहिए।” वहीं इस वेब सीरीज के पार्ट 2 के ट्रेलर के साथ इस बात की भी घोषणा कर दी गई है कि यह वेब सीरीज 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वेब सीरीज में पूजा पोद्दार (Pooja Poddar) रेखा के किरदार में तो रिशु (Rishu) श्वेता के किरदार में नजर आने वाली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।