Elvish Yadav: चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव आज खूब सुर्खियों मे हैं। एल्विश के खिलाफ यूपी पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भी एल्विश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हालाकि एल्विश ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मेनका गांधी को जवाब देते हुए कहा है कि “जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है उसी हिसाब से माफी भी तैयार रखें।”
एल्विश पर लगे गंभीर आरोप
यूट्यूबर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। उनके खिलाफ रेव पार्टी में सांपों का जहर उपलब्ध कराने को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। हालाकि इस मामले में एल्विश का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और इसमें एक प्रतीशत की सच्चाई नहीं है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो यूपी पुलिस के साथ मामले में सहयोग देने को तैयार हैं। ऐसे में प्रशासन की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मामले की सच्चाई क्या है और क्या एल्विश पर लगे आरोप सही हैं या गलत।
एल्विश ने मेनका गांधी पर साधा निशाना
एल्विश यादव ने अपने खिलाफ लगे आरोपो के बीच भाजपा सांसद मेनका गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा है कि “जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है उसी हिसाब से माफी भी तैयार रखें।” इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट कर लिखा है कि “इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर इल्जाम लगा दो। क्या ऐसे मिलती है लोकसभा की टिकट।”
मेनका गांधी के बयान के मायने
भाजपा सांसद मेनका गांधी ने एल्विश पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हमारी नजर इसके ऊपर बहुत दिनों से है और ये सांपो के साथ फोटो खीचता है और वीडियो बनाता है। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि इन सांपो के इस्तेमाल करने पर 7 साल की सजा का प्रावधान है।
मेनका गांधी ने ये भी बताया कि इसका खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से हुआ। मेनका गांधी के एनजीओ (पीपल फॉर एनिमल) से जुड़े लोगों ने उसकी टीम से संपर्क कर पार्टी की बात कही। एल्विश पर आरोप है कि उन्होंने इसके बाद से 5 लोगों को सांपों और जहर के साथ भेजा था जिसके बाद से मामला दर्ज हुआ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।