Elvish Yadav: एक बार फिर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस फेम (Bigg Boss) को अपने फोड़कास्ट में बुलाकर उन्हें रोस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। जी हां, दरअसल अपकमिंग एपिसोड में उनके साथ बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) फेम अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) नजर आएंगे। ब्रो सेना को लेकर सलमान खान से भिड़ने वाले अनुराग को एल्विश जमकर ट्रोल करते हुए दिखेंगे। जहां बिग बॉस 17 में एल्विश से उन्हें सपोर्ट मिला था तो ऐसे में जब वह पॉडकास्ट में नजर आए तो उनकी खिल्ली उड़ाने में एल्विश पीछे नहीं रहे। आखिर क्यों एल्विश ने अनुराग को दाढ़ी वाली लड़की कहा तो क्यों गुस्सा हुए अनुराग, आइए देखते हैं।
Anurag Dobhal के फॉलोवर्स को लेकर Elvish Yadav Phodcast में उड़ाया मजाक
दरअसल इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा था, “इस गुरुवार को केवल और केवल uk07 राइडर के साथ कुछ मसाला के लिए तैयार हो जाइए।” वीडियो की शुरुआत होती है एल्विश अनुराग को यह कहते हुए नजर आते हैं कि लद्दाख और तुम्हारे ब्लॉग में क्या सेम है। दोनों के आगे लेह लगता है। लेह लद्दाख और लेह इसका वीडियो आ गया। वह कहते हैं इंस्टाग्राम पर आपके 7.9 मिलियन फॉलोअर्स है तो कौन से फेक है पॉइंट के इधर वाले या फिर पॉइंट के उधर वाले। इतने पर एल्विश नहीं रुकते हैं और कहते हैं तुम जैसे लड़के होते हैं जो चाचा के ऑपरेशन से बाइक खरीद लेते हैं तो कोई गिल्ट नहीं रहता है।
Phodcast में Elvish Yadav ने Bigg Boss 17 फेम Aburag Dobhal को दिलाया गुस्सा
इसके बाद एल्विश अपने फार्म में आते हैं और वह कहते हैं, “राम राम भाई सभी को वेलकम बैक टू एल्विश का फोड़कास्ट यह सिर्फ पॉडकास्ट नहीं यह है फोड़कास्टयहां पर सब कुछ तोड़फोड़ होगा। यहां लोग अपना गुस्सा निकालेंगे और मैं उन्हें और गुस्से दिलाऊंगा। यहां वह होगा जो आज तक किसी पॉडकास्ट में नहीं हुआ। वह अनुराग से पूछते हैं कि जब आप बड़े शो में थे तो उसमें आप कह रहे थे कि मैं 2 करोड रुपए देने के लिए तैयार हूं मुझे शो से बाहर निकालो। बाहर तुम्हारे घर वाले कह रहे थे कि हमसे 4 करोड रुपए ले लो और उसे वहीं रखो हमें चाहिए ही नहीं ऐसी औलाद।
Bigg Boss 17 फेम Anurag Dobhal की ट्रोलिंग पर में Elvish Yadav ने लिए मजे
इसके बाद एल्विश Bigg Boss फेम अनुराग डोभाल से कहते हैं की दाढ़ी वाली बेटी, इसको चड्डी पहनने की क्या जरूरत है यह तो अपनी दाढ़ी में ही समान छुपा लेता होगा। इस पर अनुराग डोभाल कहते हैं “कौन है यह घटिया बंदा जिसने यह आरोप लगाया है।” वहीं एल्विश उनका पीछा नहीं छोड़ते और कहते हैं कि आप पर आरोप है कि आप ऑन कैमरा पैसे देकर लोगों की मदद करते हैं और जैसे ही कैमरा बंद हो जाता है चांटा मार कर आप उनसे पैसे वापस मांगते हो। इतना ही नहीं कहते हैं कि पूरा ब्लॉग काफी सुंदर होता है। लोकेशन काफी खूबसूरत होता है बस अपना मुंह हटा दो तो और सुंदर लगेगा।
Elvish Yadav के फोड़कास्ट से क्यों भागे Bigg Boss 17 फेम
वहीं वीडियो का अंत काफी खतरनाक है क्योंकि अनुराग यह कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे इस कंडीशन में शो नहीं करना। है मेरे घर वाले बाहर देखेंगे और ऐसे में मुझे यह शो नहीं करना और वह वहां से उठकर चले जाते हैं। एल्विश यादव कहते हैं भाई तुम सच में नहीं कर रहे हो क्या तो यूके राइडर पीछे नहीं देखते हैं और वहां से निकल लेते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर पॉडकास्ट में क्या हंगामा होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।