Elvish Yadav On Atul Subhash: बेंगलुरु में उत्तर प्रदेश के रहने वाले अतुल सुभाष (Atul Subhash) AI इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। ऐसे में बीते दिन पत्नी निशा सिंघानिया से तंग आकर उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। सोशल मीडिया पर लोग पुरुषों के खिलाफ कानून को लेकर बात कर रहे हैं और ऐसे में सामने आए बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और वह भी जस्टिस की मांग करते हुए दिखे हैं। अतुल सुभाष की मौत के बाद एल्विश यादव ने अपने दर्द को बयां किया। आइए देखते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा।
Atul Subhash को लेकर Elvish Yadav ने बयां किया दर्द
वीडियो में एल्विश यादव कहते हैं कि “एक वीडियो मेरे सामने आया जिसमें लिखा था दिस एटीएम इज परमानेंट क्लोज मैंने उसके बाद और भी वीडियो को सर्च किया और देखा 34 साल के एक इंजीनियर ने अपनी जान ले ली उसका तलाक हुआ था। पत्नी से वह इतना तंग हो गया।” एल्विश यादव इस वीडियो में कहते हैं कि वह कितना तंग हो गया होगा अपनी जिंदगी से कि उसे अपने बच्चों से नहीं मिलने दिया जा रहा था और उससे पैसे की मांग की जा रही थी।हमारे पास सिर्फ काम का टेंशन होता है तो हम कितना सोचने लगते हैं कि यार हमारे पास कितना स्ट्रेस है लेकिन वह शख्स आखिर किस मेंटल कंडीशन से गुजर रहा होगा। वह अपनी जिंदगी खत्म करने के समय क्या सोच रहा होगा कि उसने यह लोगों को भी बताया कि मेरे मरने के बाद मुझे जस्टिस चाहिए।
Elvish Yadav Atul Subhash और पुरुषों के लिए उठाई आवाज
वहीं बाद में एल्विश यादव कहते हैं कि मैं हैरान हो गया कि यह हमारे इंडिया का जो कानून है जिस हिसाब से लोगों को सजा मिलती है या नकली केस हो जाती है। हमारा कानून फीमेल के पक्ष में ज्यादा होता है। मैं यह नहीं कर रहा है कि मत रहो लेकिन कम से कम निष्पक्ष रहो अगर औरतों को कानून कुछ मान रहा है तो आदमियों को भी माने।
Elvish Yadav On Atul Subhash को लेकर जस्टिस की मांग
वीडियो के अंत में एल्विश यादव कहते हैं कि “मैं अतुल सुभाष की पत्नी को पर्सनली तो नहीं जानता हूं लेकिन वीडियो और तमाम खबरों को देखते हुए मैं इतना कह सकता हूं कि वह लेडी कितनी इनसेंसेटिव है। मेरी सभी गवर्नमेंट ऑफिसर से यह गुजारिश है कि जहां तक मेरी यह वीडियो जाती है इस वीडियो को शेयर करना ताकि भाई को जस्टिस मिल सके।”
क्या है Atul Subhash की कहानी जिसके लिए आगे आए Elvish Yadav
गौरतलब है कि अतुल सुभाष की मौत से सोशल मीडिया पर फिलहाल काफी सनसनी मची हुई है और तरह-तरह की बातें बनाई जा रही है। 34 साल के इस AI इंजीनियर ने सुसाइड करने का फैसला लिया और इसके पीछे की वजह उनकी पत्नी को बताया जा रहा है। 24 पेज का सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो शेयर करने के बाद अतुल सुभाष ने मौत को गले लगा लिया। कहा जा रहा है कि अतुल सुभाष की पत्नी ने उन पर 9 मामले दर्ज किए थे और इसके अलावा 80 हजार रुपए का मासिक भत्ता के साथ-साथ 3 करोड़ की मांग कर रही थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।