Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनElvish Yadav से मिलने घर के अंदर घुसे फैंस, प्राइवेसी भंग करने...

Elvish Yadav से मिलने घर के अंदर घुसे फैंस, प्राइवेसी भंग करने वालों को यूट्यूबर ने लगाई जमकर फटकार

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों अपने व्लॉग्स को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। बीते दिन यूट्यूबर ने सलमान खान के हिट रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीज़न में जाने की बात कही थी। उस व्लॉग में एल्विश ने फैंस से बिग बॉस 17 में भाग लेने के लिए फैंस से राय मांगी थी। वहीं अब एल्विश ने अपने नए वे व्लॉग में अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर अपडेट दी है।  इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्राइवेसी भंग करने वालों को फटकार भी लगाई है।

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगे Elvish Yadav

अपने व्लॉग में एल्विश यादव कई खुलासे करते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बड़ा खुलासा किया है। 27 अगस्त को शेयर किये अपने व्लॉग में एल्विश ने बताया वह जल्द ही म्यूज़िक वीडियो और वेब सीरीज़ में नज़र आएंगे। उन्होंने अपने व्लॉग में फैंस को बताया कि “अब वो वाली टाइम आ गया है मेरा जहां कभी गाने आएंगे, कभी वेब सीरीज़ आएंगी। मौज मस्ती आती रहेंगी इतनी गारंटी है।”

प्राइवेसी भंग करने वालों को लगाई फटकार 

अपने व्लॉग में Elvish Yadav ने उनकी प्राइवेसी भंग करने वालों पर भी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि वह अपने घर में अपना पर्सनल टाइम बिताने आते हैं लेकिन पब्लिक वहाँ भी उन्हें नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा “कृप्या आप घर के अंदर ना आएं। हमारी मम्मी रहती है यहां। मान लिया आप मेरे बहुत अच्छे सपोटर्स हो लेकिन कृपया मेरी प्राइवेसी का भी ध्यान रखें। इतना ध्यान रखो कि यह मेरा घर है मेरे घर के अंदर मत आओ।” दरअसल कुछ दिन पहले यूट्यूबर से मिलने उनके घर पर उनके कुछ फैंस आए थे जो उनके घर के दरवाज़े को ज़ोर-ज़ोर से खटकाने लगे थे। उस वक्त उनके घर पर उनकी मां अकेली थीं। इसी को लेकर अब एल्विश ऐसे लोगों पर जमकर बरसे हैं। 

Elvish Yadav ने यूट्यूब पर पूरे किये 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स

इसी बीच Elvish Yadav ने यूट्यूब पर 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह ख़ुशी अपने व्लॉग में अपने फैंस के साथ भी बांटी। हालांकि यूट्यूबर इस ख़ुशी के मौक़े पर जश्न मनाना चाहते थे लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने यह जश्न 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स मिलने पर मनाने का फ़ैसला किया है। इसके साथ ही एल्विश ने फैंस को अपने नए घर का टूर भी दिया जो अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस घर में वह बिग बॉस से आने के बाद पहली बार आ रहे हैं।

Heena Kapoor
Heena Kapoorhttp://www.dnpindiahindi.in
Heena Kapoor is a content writer and social media influencer with over 2+ years of experience in Digital news writing and Social Media Marketing. She’s an extrovert who likes to be around people and strongly believe that communication is the key to influencing others and creating strong teams and relationships to achieve successful outcomes.

Latest stories