Erica Robin: इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की एक महिला को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया है। 24 वर्ष की पाक मॉडल एरिका रॉबिन को मालदीव में ‘मिस यूनिवर्स पाकिस्तान’ घोषित किया गया है। मगर अब ऐसा लग रहा है कि एरिका के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत मुश्किल होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मिस यूनिवर्स का ताज पहनने से पाकिस्तान सरकार नाराज़ है।
Erica Robin के मिस यूनिवर्स बनने से क्यों नाराज़ है पाकिस्तान सरकार?
दरअसल मालदीव में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान के कराची की रहने वाली मॉडल Erica Robin को चुना गया है। मगर एरिका के मिस यूनिवर्स चुने जाने को लेकर अब पाक सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। असल में मुद्दा ये है कि पाकिस्तान में मिस यूनिवर्स चुने जाने के लिए जिस इवेंट का आयोजन किया गया था उसके लिए सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी। इसके अलावा जिस कंपनी ने यह इवेंट आयोजित किया था वह भी पाकिस्तान की न होकर संयुक्त अरब अमीरात की है। इसी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने विदेश मंत्रालय को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कौन है Erica Robin?
पाकिस्तान की 24 वर्षीय मॉडल Erica Robin का जन्म कराची में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा लेने के एरिका ने साल 2014 में पाकिस्तान के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। उसी साल उन्हें पाकिस्तान की एक मैगज़ीन के कवर पेज पर आने का मौक़ा भी मिला। वहीं अब मिस यूनिवर्स पाकिस्तान बनने के बाद एरिका जल्द ही सेन साल्वाडोर में होने वाली मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में पाकिस्तान की ओर से भाग लेती नज़र आएंगी। वहीं अब देखना यह है कि पाक सरकार उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने देगी या नहीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।