Home मनोरंजन Fateh Teaser: ‘1 को मारा तो मुजरिम 1000 को मारा तो बादशाह’...

Fateh Teaser: ‘1 को मारा तो मुजरिम 1000 को मारा तो बादशाह’ Jacqueline Fernandez संग Sonu Sood का धमाका! क्यों यूजर ने कहा ‘सस्ता Animal’

Fateh Teaser: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फतेह का टीजर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद फैंस तारीफ करने पर मजबूर हो गए। एक यूजर ने इसे सस्ता एनिमल कहा।

0
Fateh Teaser (Credit-Youtube)

Fateh Teaser: सोनू सूद (Sonu Sood) की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) Teaser जारी किया गया जिसमें जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी नजर आने वाली है। डायरेक्ट के तौर पर सोनू इस फिल्म में अपना अलग अंदाज लोगों को दिखाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। जहां इसकी शुरुआत होती है सोनू सूद के डायलॉग से जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘1 को मारा तो मुजरिम 1000 को मारा तो बादशाह’। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर यूजर ने क्यों इस टीजर को देखने के बाद सस्ता एनिमल कहा है। आइए देखते हैं।

Jacqueline Fernandez संग Sonu Sood की Fateh Teaser देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Credit- Zee Studios

जहां तक इस टीजर की बात करें तो 1 मिनट 18 सेकंड के वीडियो को देख आपके होश उड़ जाएंगे जिसमें मारधाड़ एक्शन के साथ-साथ वह सब कुछ है जो इसे हॉलीवुड लेवल एक्शन फिल्म बनाने के लिए काफी है। जहां तक इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फतेह एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपने अतीत को पीछे छोड़कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता है। एक बार फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है जब उसका सामना होता है जैकलीन फर्नांडिस से, अब बदला लेने के लिए वह कैसे साइबर माफिया सिंडिकेट को खत्म करने का फैसला लेता है। क्या होगा इसका अंजाम इसे देखने के लिए आपको फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।

Fateh Teaser में Sonu Sood और Jacqueline Fernandez को देखने के बाद क्यों कह रहे लोग Sasta Animal

इस ट्रेलर को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, “किरदार ईमानदार रखना जनाजा शानदार निकलेगा।” वहीं इस टीजर को देखने के बाद लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं और कमेंट में सोनू सूद की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ” हॉलीवुड लेवल एक्शन।” एक ने कहा लास्ट वाला सीन भाई साहब कातिल बवाल। एक ने लिखा यह रियल बॉलीवुड टैलेंट है तो एक ने कहा टॉम क्रूज़ वाइब। हालांकि इस सबके बीच एक यूजर के कमेंट में लोगों का ध्यान खींचा है जिसने लिखा फतेह गलत सस्ता एनिमल सही।

इसके साथ यूज़र ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। हालांकि इस टीजर को देखने के बाद आपकी क्या राय है।

Fateh की रिलीज तारीख और स्टार कास्ट में क्या है खास

जहां तक बात करें सोनू सूद की ‘फतेह’ फिल्म की तो यह सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2025 को दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक्शन, थ्रिल के साथ-साथ वह कहानी है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version