Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनFateh Trailer: 'सलमान खान को भूल…' Sonu Sood का जबरदस्त एक्शन देख...

Fateh Trailer: ‘सलमान खान को भूल…’ Sonu Sood का जबरदस्त एक्शन देख खड़े हुए रोंगटे, Jacqueline Fernandez संग केमेस्ट्री का चला जादू

Date:

Related stories

Jacqueline Fernandez के इन 5 बीच लुक से आप उड़ा सकती हैं वेकेशन पर गर्दा, स्टाइल देख सब करेंगे कॉपी

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की खूबसूरती का...

Fateh Trailer:  सोनू सूद (Sonu Sood), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म ‘फतेह‘ (Fateh) 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है और ऐसे में ट्रेलर जारी किया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद निश्चित तौर पर यह तय है कि फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है। सोनू सूद इस फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर यह उनके करियर के लिए काफी खास होने वाली है। फिल्म में विजय राज, नसरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस भी दिखाई देगी। वहीं ट्रेलर में हर एक की झलक शानदार है। आइए देखते हैं कैसे फतेह ट्रेलर के बाद फैंस सोनू सूद की एक्टिंग के कायल हो रहे हैं।

Fateh Trailer में Sonu Sood का दिखा हर बार से हटके रौब

Credit- Zee Studios

फतेह के ट्रेलर की शुरुआत होती है नसरुद्दीन शाह की आवाज से जो यह कहते हैं, “तुम और हम इसी एजेंसी का हिस्सा थे जहां से पहले एक फोटो आता था और बाद मे एक कॉल। मारना सही हो या गलत बस मारना था।” उसके बाद सोनू सूद की एंट्री होती है जो मारधाड़ एक्शन और खून से लतपथ नजर आते हैं। वहीं नसरुद्दीन शाह एक बार फिर कहते हैं, “कोई अच्छा बुरा नहीं होता है होते हैं सिर्फ बदकिस्मत।” जहां तक फतेह फिल्म की बात करें तो इसे लेकर पिछले लंबे समय से एक्साइटमेंट लगातार बरकरार है।

Fateh Trailer में Sonu Sood और Jacqueline Fernandez का जलवा

जाहिर तौर पर फतेह ट्रेलर में सोनू सूद हर एक पल अपनी एक्टिंग और फाइटिंग सीन से जबरदस्त धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 2 मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो से आप नजरे नहीं हटा सकेंगे

Fateh Trailer देख Sonu Sood के फैंस हुए क्रेजी

‘फतेह’ टेलर के देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “पहले एनिमल दूसरा किल तीसरा मार्को तो अब फतेह कितना शानदार ट्रेलर है। अगर फिल्म की कहानी संगीत स्क्रीन प्ले एक्शन सब अच्छी तरह से काम कर गई तो मैं फैन बन जाऊंगा।” तो एक ने कहा हर पल रोंगटे खड़े हो गए थे। एक यूजर ने कहा भाई एक नंबर तो एक यूजर ने कहा सलमान खान को भूल जाओ सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की केमिस्ट्री नेक्स्ट लेवल है। एक यूजर ने कहा इसे कहते हैं रियल वायलेंस।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories