FICCI: फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ एक और बॉलीवुड एक्टर का नाम यूथ आईकॉन आफ इंडिया के तौर पर चुना है। निश्चित तौर पर दोनों के असाधारण योगदान के लिए यह खिताब वाकई सराहनीय है और फैंस इसे जानने के बाद दोनों को लगातार बधाई दे रहे हैं। दरअसल नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को FICCI के यूथ आईकॉन आफ इंडिया के तौर पर चुना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो है सुर्खियों में।
Ayushmann Khurrana और Neeraj Chopra को मिला खिताब
दरअसल नीरज चोपड़ा आयुष्मान खुराना को FICCI के यूथ आइकॉन ऑफ़ इंडिया का खिताब दिया गया जो उनके असाधारण योगदान को बताने के लिए काफी है। जहां एक तरफ नीरज चोपड़ा ओलंपिक में मेडल जीत कर लगातार दो बार देश को गर्वित करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि समाज सेवा को लेकर भी लगातार चर्चा में हैं। यह सच है कि वह अपने फैंस के लिए वह किसी आइडल से कम नहीं हैं।
Ayushmann Khurrana ने Neeraj Chopra को लेकर कहीं थी ये बात
जब यूथ आइकॉन ऑफ़ इंडिया के तौर पर आयुष्मान और नीरज चोपड़ा का नाम सामने आया तो आयुष्मान खुराना की 3 साल पहले कही गई बात सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल आयुष्मान खुराना ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की अगर बायोपिक बनती है तो वह इसमें काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि “मैं उनकी बायोपिक में काम करना पसंद करूंगा अगर निकट भविष्य में कोई बायोपिक बनती है। अगर नीरज स्क्रीन पर खुद का किरदार नहीं निभाते हैं तो मैं उसमें उनका किरदार निभाना पसंद करूंगा।” आयुष्मान ने कहा था कि ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्होंने जो दृढ़ निश्चय दिखाया उसकी तारीफ की जानी चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।