Monday, November 18, 2024
HomeViral खबरFollow Kar Lo Yaar: 240 से ज्यादा देशों में उठेगा उर्फी जावेद...

Follow Kar Lo Yaar: 240 से ज्यादा देशों में उठेगा उर्फी जावेद की असली जिंदगी से पर्दा, टीजर देख अमेजन प्राइम को पड़ रही गालियां

Date:

Related stories

Follow Kar Lo Yaar: अपने अतरंगी कपड़ों और बेबाकी से सोशल मीडिया की क्वीन बनी उर्फी जावेद को यूथ के द्वारा खूब फॉलो किया जाता है। उर्फी जब भी कुछ करती हैं , वो बड़ी खबर बन जाता है। उर्फी जावेद को मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी फॉलो किया जाता है। यही वजह है कि, उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ती जा रही है। अपने इन्ही चाहने वालों के लिए उर्फी Follow Kar Lo Yaar नाम की वेब सीरीज लेकर आ रही हैं। ये वेब सीरीज 23 अगस्त को रिलीज होगी। इस सीरीज को 240 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा।

Follow Kar Lo Yaar वेब सीरीज में दिखेगा उर्फी का असली रुप

इस वेब सीरीज में उर्फी जावेद का असली रुप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उनकी जिंदगी के अहम पन्नों से भी पर्दा उठेगा। लोग उर्फी की असली जिंदगी से रुबरु हो सकेंगे। इसके टीजर में दिखाया गया है कि, उर्फी की सक्सेस के पीछे का राज क्या है? वह किस तरह से फैमिली और काम को मैनेंज करती हैं।

वह घर और बाहर कैसे रहती हैं? उर्फी जावेद को आज से पहले लोग सिर्फ देश में ही जानते थे लेकिन अब उन्हें दुनिया के कई बड़े देश जानेंगे। प्राइम वीडियो उर्फी जावेद के देश का सबसे बड़ा वायरल सेंसेशन बनने के सफर के बारे में दिखाएगा। प्राइम वीडियो के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक भी उर्फी की इस वेब सीरीज पर बयान देते हुए बोल चुके हैं कि, “लखनऊ की एक साधारण लड़की देश के सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले चेहरा बनने तक की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है और महत्वकांक्षाओं और झटकों को झेल जाने वाली ऐसी कहानियां दर्शकों में खूब प्रतिध्वनित होती हैं।”

Amazon Prime Video को लोग कर रहे ट्रोल

इस वीडियो को primevideoin नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं वहीं, यूजर्स एक बार फिर से उर्फी जावेद को ट्रोल करने के साथ अमेजन का भी विरोध करने लगे हैं। यूजर्स अमेजन पर कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि, क्या इनके पास कुछ दिखाने के लिए नहीं बचा था। इसके साथ ही यूजर्स काफी आपत्तिजनक बातें भी लिख रहे हैं। इस तरह लोगों के निशाने पर अमेजन प्राइम वीडियो आ गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories