G Marimuthu Death: हाल ही में रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर में नजर आने वाले तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। 58 साल की उम्र में मारीमुथु की मौत फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अचानक इस तरह एक्टर का इस दुनिया को छोड़कर चले जाना वाकई काफी दुखद है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 8:30 बजे वह टीवी शो एथिर नीचल के लिए डबिंग कर रहे थे और इस दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया।
सोशल मीडिया पर भी चर्चित नाम थे मारीमुथु
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया। वहआखिरी बार रजनीकांत की फिल्म जेलर में विलेन साइडकिक्स के किरदार में नजर आए थे और वह यूट्यूब पर भी काफी चर्चित नाम थे। अपने पीछे वह अपनी पत्नी बेकीयालक्ष्मी और दो बच्चे को छोड़कर गए हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते थे।
कार्डियक अरेस्ट से हुई मारीमुथु की मौत
एक्टर और डायरेक्टर की मौत की पुष्टि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने की है और उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “शॉकिंग पॉपुलर तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। हाल ही में उन्होंने अपने टीवी सीरियल डायलॉग की वजह से काफी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” मिली जानकारी के मुताबिक डबिंग करने के दौरान वह चेन्नई के स्टूडियो में गिर गए इसके बाद उनकी मौत हो गई। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल में ही रखा गया है और जल्द श्रद्धांजलि के लिए उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई स्थित उनके घर लाया जाएगा और वहां अंतिम संस्कार होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।