Gadar 2 OTT Release: सनी देओल (Sunny Deol) की फ़िल्म गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर अपनी तेज़ रफ़्तार से सबको पीछे छोड़ रही है। फ़िल्म अपनी रिलीज़ के 12 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है। वहीं लोगों में फ़िल्म का क्रेज़ वक्त के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। हर कोई इस फ़िल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं जो फ़िल्म देखना तो चाहते हैं लेकिन किसी कारण से वह सिनेमाघर में जाकर फ़िल्म नहीं देख पा रहे। इसी को देखते हुए अब गदर 2 के निर्माता शारिक पटेल ने फ़िल्म की ओटीटी रिलीज़ पर अपडेट दिया है।
ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी Gadar 2?
Gadar 2 के निर्माता शारिक पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने फ़िल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का ऐलान किया था। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि Gadar 2 अपनी रिलीज़ से कम से कम 2 महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। उन्होंने कहा कि “अभी तक हमने फ़िल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट तय नहीं की है। मगर हो सकता है कि फ़िल्म दिवाली के मौक़े पर ओटीटी पर रिलीज़ हो।” आपको बता दें कि सिनेमाघरों के नियमों के अनुसार किसी भी फ़िल्म को रिलीज़ के 4 हफ़्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है। इसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Gadar 2 सितंबर के बाद ओटीटी पर देखने को मिल सकती है।
इस ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर होगी स्ट्रीम
ओटीटी पर रिलीज़ के बाद अब सवाल यह उठता है कि Gadar 2 किस प्लेटफ़ार्म पर रिलीज़ होगी। इसको लेकर भी फ़िल्म के निर्माता ने बयान देते हुए कहा कि Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म अपनी रिलीज़ के 10 दिनों में ही 360 करोड़ कमा चुकी है। उन्होंने बताया कि “फ़िल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स फ़िल्म के अन्य निर्माताओं के पास हैं। वह सभी फ़िल्म की उत्सुकता को दर्शकों के बीच बनाए रखने के लिए इसकी ओटीटी रिलीज़ में देरी करना चाहते हैं।” अब शारिक पटेल के बयान से यह साफ़ हो जाता है कि फ़िल्म अगले 2 महीनों में ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है लेकिन इसे किस ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर रिलीज़ किया जाएगा इसको लेकर कुछ भी साफ़ नहीं बताया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।