Gadar 2: 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ‘गदर 2‘ में नजर आने वाली है। फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और बीते दिनों इसका ट्रेलर लॉन्च भी कर दिया गया है। वहीं ट्रेलर लॉन्च होने के बाद मीडिया के साथ खास इंटरेक्शन में सनी देओल ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो फिलहाल चर्चा में है। कुछ लोग सनी देओल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते को लेकर सियासी खेल जिम्मेदार है।
सनी ने कही दिल छूने वाली बात
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “बात कुछ लेने और देने की नहीं होती है। यह बात सिर्फ इंसानियत की होती है झगड़े नहीं होने चाहिए। दोनों तरफ उतना ही प्यार है यह बस सियासी खेल होता है जो यह सब नफरते पैदा करता है और यही आप गदर 2 में भी देख सकेंगे। जनता नहीं चाहती है कि एक दूसरे के साथ हम झगड़े क्योंकि हम सब हैं तो एक ही मिट्टी के।”
सनी देओल की फिल्म में ये स्टार कास्ट आएंगे नजर
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म ‘गदर एक प्रेम कहानी’ का सीक्वल है जो 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा नज़र आने वाले हैं। गौरतलब है कि उत्कर्ष शर्मा ‘गदर’ में भी थे लेकिन उस समय वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे लेकिन अब उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर सनी और अमीषा के बेटे बने हुए नजर आएंगे।
‘गदर 2’ की कहानी है काफी अलग और खास
जहां पहले सीजन में सनी देओल सकीना के लिए पाकिस्तान जाते हैं। वहीं इस बार वह फौज में मौजूद अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाते हैं। पाकिस्तान और भारत के बीच की जंग की यह कहानी एक बार फिर फैंस के दिलों पर जादू चलाने के लिए आ रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 22 सालों के बाद भी क्या सकीना और तारा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।