Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनइंडिपेंडेंस डे वीक पर Gadar 2 और OMG 2 की भिड़ंत देखने...

इंडिपेंडेंस डे वीक पर Gadar 2 और OMG 2 की भिड़ंत देखने के लिए हैं लोग एक्साइटेड, सनी और अक्षय में से कौन मारेगा बाजी

Date:

Related stories

Gadar 2 vs OMG 2: 11 अगस्त का दिन सनी देओल और अक्षय कुमार के फैंस के लिए काफी खास दिन है। जहां एक तरफ सनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सिक्वल 22 साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी तरफ 11 साल बाद अक्षय कुमार भी ‘ओएमजी 2‘ को लेकर आ रहे हैं। दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त डिमांड है और यही वजह है कि लोग इन्हें देखने के लिए भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इतना तो तय है कि दोनों में से किसी एक को ही दर्शकों का प्यार मिलेगा। अगर दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है यह वाकई किसी जादू से कम नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों को भिड़ते देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है।

11 अगस्त का दिन सिने लवर्स के लिए है खास

गौरतलब है कि इससे पहले 11 अगस्त को ही रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज होने वाली थी। संदीप वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे लेकिन मेकर्स ने वीएफएक्स का काम पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ लेकर अभी भी क्लेश बरकरार है। हालांकि इस सब से इतना तो तय है कि इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर काफी शोर-शराबा होने वाला है।

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश है मजेदार

अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्म देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। अब यह देखना भी दिलचस्प है आखिर कौन इस बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली लिस्ट में खुद को शामिल कर पाते हैं। रिपोर्ट की माने तो पहले भी दोनों की फिल्मों के बीच तकरार हुई थी और दोनों की फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई थी। कहा जाता है कि उस समय दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का मिला था। चूंकि उस समय बॉलीवुड फिल्मों को देखना लोग पसंद करते थे इसलिए फिल्में हिट भी होती थी।

बजट जानकर लगेगा झटका

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2‘ को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का बजट 150 करोड़ है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए दोनों फिल्मों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। जहां पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों का जादू सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल रहा है ऐसे में इन दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories