Home मनोरंजन Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी के जीवन की झलक है ये फिल्में,...

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी के जीवन की झलक है ये फिल्में, जरूर देखें बलिदान और संघर्ष की कहानी

Gandhi Jayanti 2023: गांधी जी की जिंदगी पर बनी फिल्मों की अगर बात करें तो इस लिस्ट में कई हिट नाम शामिल है। इन फिल्मों को लोगों ने काफी एंजॉय किया है। लगे रहो मुन्ना भाई ही नहीं कई और फिल्में भी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब हुई है। गांधी जयंती के मौके पर आइए जानते हैं टॉप फिल्में।

0

Gandhi Jayanti 2023: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। यह बात सच है कि सिनेमा किसी भी खास दिन को और भी अलग बनाने में भूमिका निभाती है और अपनी कहानी दिखाकर लोगों को इंप्रेस करने का काम करती है। यही नहीं महात्मा गांधी की जिंदगी पर बनी फिल्में हमें काफी कुछ सिखाती भी है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जिंदगी पर कई फिल्में बनाई गई है जिसे आप इस खास दिन पर इंजॉय कर सकते हैं। इन फिल्मों में महात्मा गांधी की जिंदगी और उनके संघर्ष की कहानी को बखूबी दिखाई गई है आईए देखते हैं टॉप फिल्में।

‘हे राम’ फिल्म को भी देख सकते हैं आप

नसीरुद्दीन शाह की फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा पाई और यह फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन में महात्मा गांधी का किरदार निभाया था। आज भी इस फिल्म को लोग याद करते हैं।

‘लगे रहो मुन्ना भाई’ को कर सकते हैं एंजॉय

संजय दत्त की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म को 2006 में रिलीज किया गया और यह सुपरहिट साबित हुई है। अरसद वारसी, विद्या बालन और वूमन ईरानी की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म में महात्मा गांधी संजय दत्त के सपने में आकर उन्हें महत्वपूर्ण सीख देते हैं और इस एक झलक को देख फैंस बेताब हो गए।

‘गांधी माय फादर’ की कहानी है अलग

महात्मा गांधी की जिंदगी पर आधारित फिल्म की बात करें तो इसमें ‘गांधी माय फादर’ भी शामिल है जो 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महात्मा गांधी और उनके बेटे हीरालाल गांधी के बीच रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने महात्मा गांधी के बेटे का किरदार निभाया था और फिल्म में दोनों को काफी पसंद किया गया।

‘द गांधी मर्डर’ फिल्म भी देख सकते हैं आप

2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द गांधी मर्डर’ एक थ्रिलर फिल्म है जो महात्मा गांधी की आखिरी दौर यानी उनकी हत्या पर आधारित है। आप इस फिल्म को देख सकते हैं और यह आपको इमोशनल कर देने के लिए काफी है।

‘गांधी’ फिल्म को भी कर सकते हैं आप इंजॉय

अगर महात्मा गांधी की जिंदगी पर बनी फिल्मों की बात करें तो आप गांधी को भी एंजॉय कर सकते हैं। 1982 में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने 8 ऑस्कर अवार्ड जीते है और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में गांधी जी का किरदार हॉलीवुड एक्टर बेन किंग्सले ने निभाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version