Home मनोरंजन Ganesh Chaturthi 2023: इस नन्हीं परी के साथ बप्पा की आरती में...

Ganesh Chaturthi 2023: इस नन्हीं परी के साथ बप्पा की आरती में मग्न दिखे Salman Khan, अर्पिता खान के घर से शेयर की वीडियो

Ganesh Chaturthi 2023 की धूम बॉलीवुड में भी दिख रही है जहां कई सेलिब्रिटीज़ ने अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया है। इस बीच Salman Khan अपनी बहन अर्पिता खान के घर गणपति की पूजा में आरती करते नज़र आए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

0
Instagram

Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फ़िल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अभिनेता अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाते नज़र आए। मंगलवार को सलमान अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर गणेश आरती करते देखे गए जिसकी एक वीडियो अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। 

परिवार के साथ बप्पा की आरती करते दिखे Salman Khan

आपको बता दें कि 18 सितंबर से भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौक़े पर Salman Khan की बहन अर्पिता खान ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया है। इस मौक़े पर मंगलवार को Salman Khan भी अर्पिता के घर बप्पा के आगमन के लिए मौजूद रहे। इस बीच उन्होंने अपनी भांजी आयत के साथ बप्पा की आरती भी की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान के साथ-साथ उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान भी गणपति की आरती करते देखे गए। 

आपको बता दें कि Ganesh Chaturthi 2023 के मौक़े पर कई सेलिब्रिटीज़ अपने घरों में गणपति का आगमन करते नज़र आए। अर्पिता खान भी उन्हीं में से एक हैं। इस बीच अर्पिता खान के घर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ गणपति के दर्शन करते नज़र आए। वहीं आपको बता दें कि मंगलवार को अर्पिता खान, उनकी मां सलमा खान और उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री गणपति बप्पा की मूर्ति को उठाकर घर लेकर आईं। 

इन फ़िल्मों में धमाल मचाने को तैयार हैं सलमान

ग़ौरतलब है कि Salman Khan और Katrina Kaif स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। वहीं इस फ़िल्म के बाद सलमान जल्द ही निर्देशक विष्णु वर्धन की अनटाइल फ़िल्म में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म के अगले साल 2024 में रिलीज़ होने की खबर है। इसके अलावा अभिनेता के पास ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ और ‘प्रेम की शादी’ जैसी फ़िल्में भी हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version