Ganpath Review: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ आखिरकार सिनेमाघर में आ गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वही अब जहां एक तरफ ‘गणपत’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी वहीं दूसरी तरफ फैंस इस फिल्म को देखने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ इस पर नेगेटिव कमेंट भी दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म एवरेज है वहीं कुछ लोगों को इसकी कहानी समझ में नहीं आई। खैर इस सब के बीच आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को किस तरह मिल रही है प्रतिक्रिया।
क्यों खास है यह फिल्म
जहां तक टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन की फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी भी काफी अलग है। 200 करोड़ के बजट में बनी विकास बहल निर्देशित इस फिल्म के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था जिसमें कई सेलेब्स नजर आए थे। वहीं 9 साल के बाद टाइगर और कृति की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइड थे। हैवी वीएफएक्स से लेकर एक्शन तक इसमें कई चीज ऐसी है जो इस इसे बना रही है। लोग इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह है फिल्म की कहानी
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह दलपति यानी अमिताभ बच्चन और गणपत यानी टाइगर श्रॉफ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी अमीर और गरीब के बीच की है जिसमें गरीब हर छोटी से छोटी चीज और जरूरत के लिए आपस में लड़ाई करते हुए नजर आते हैं। फिल्म में आप देख सकते हैं कि अमीर अमीर बनते जा रहे हैं और गरीब और भी गरीब। वहीं लोगों की मदद करने गुड्डू के किरदार में नजर आने वाले टाइगर श्रॉफ कैसे गुड्डू से गणपत बन जाते हैं यही है फिल्म की कहानी। इस दौरान जस्सी यानी कृति सेनन उनका हर कदम पर साथ देती हुई नजर आती है।फिल्म में काफी ट्विस्ट है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी लेकिन यह बात भी सच है कि फिल्म की कहानी काफी मुश्किल और अलग है।
सोशल मीडिया पर मिल रहे ‘गणपत’ को रिएक्शंस
Witness a power-packed punch of action, thrill, and drama in Ganapath! The film keeps up your adrenaline rush with its crazy action sequences! Marvel of its kind. @SrBachchan @vashubhagnani @iTIGERSHROFF @kritisanon @jackkybhagnani #VikasBahl @poojafilms pic.twitter.com/reqQ2DlAW9
— Sanchita Jhunjhunwala (@sanchita2627) October 19, 2023
इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “गणपत में एक्शन, रोमांच और ड्रामा का पावर पैक पंच देखें। यह फिल्म अपनी जबरदस्त एक्शन से आपके उत्साह को बढ़ाकर रखती है अपनी तरह का चमत्कार।”
#GanapathReview : ⭐⭐
— Evan Jacob Sid (@evanjacobsid) October 18, 2023
ONE WORD: AVERAGE#Ganapath is not so thrilling but one time watch.#TigerShroff and #KritiSanon & their chemistry is okay. #AmitabhBachchan's screen presence is good but this is not dystopia. It's not anything you've not seen before.
(via @trustmebro) pic.twitter.com/0mFswaJfTh
एक और यूजर ने लिखा, “गणपति रिव्यू एक शब्द औसत। गणपत इतना रोमांचकारी नहीं है लेकिन एक बार जरूर देखें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन और उनकी केमिस्ट्री ठीक है। अमिताभ बच्चन की स्क्रीन उपस्थित अच्छी है लेकिन यह डिस्टोपिया नहीं है। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे आपने पहले नहीं देखा हो।”
Baap re Baap
— Tiger 3 (@CircuitBha13864) October 20, 2023
I'm going on mad because of the entry of #TigerShroff is literally amazing amazing and amazing.
Baap level entry #TigerShroff #KritiSanon #GanapathReview #GanapathAHeroIsBorn #GanapathAtPVR #Ganapath pic.twitter.com/qW20fnoZEk
#Ganapath REVIEW: its Interval…!!
— Sagar Sharma (@SagarShirley) October 20, 2023
Thik Thak Lga abhi tk, base ready kr liya h movie ne apna….
Ab dekhte h jo build-upp kiya gya h wo
Usko kitna achhe se present krte h.#GanapathReview #TigerShroff #KritiSanon #LeoReview
Subscribe for REVIEW: https://t.co/2KStDdRH0H pic.twitter.com/qi9F5N1vR2
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।