शार्क तैन्क इंडिया (Shark Tank India) अपने नए सीजन को लॉन्च करने जा रहा है। यूट्यूब पर जारी किए गए टीज़र से ये साफ हो गया है कि शार्क तैन्क इंडिया (Shark Tank India season 4) 6 जनवरी से टेलीकास्ट किया जाएगा। इसी बीच शो में फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा भी दिखाई देंगे। गौरव अपने प्रोटीन ब्रांड को प्रमोट करने शार्क टैंक इंडिया में आयेंगे। इसके अलावा गौरव के पास अपना खुद का फूड ब्रांड भी है। जिसके अंतर्गत वो दूध और दही का उत्पादन करते है। आज हम आपको बताएंगे गौरव तनेजा के उस फूड ब्रांड के बारे में। जिसमें चीजें ऑर्गेनिक तराके से तैयार की जाती है।
Shark Tank India में जज ने Gaurav Taneja से किए ये सवाल
बता दे कि गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) शार्क तैन्क इंडिया (Shark Tank India) के मंच पर अपने प्रोटीन ब्रांड को लेकर पहुंचते है। जिसके बाद शो के जज उनके ब्रांड को लेकर कई सवाल करते है। जिसके बाद शार्क विनीता उनसे ये सवाल करती है कि “आप खुद करोड़ों कमाते है फिर आपको इन्वेस्टमेंट की क्या जरूरत।” शो के इस टीजर के सामने आने के बाद से ही शार्क फैंस काफी उत्सुक है। मगर क्या आप जानते है कि प्रोटीन ब्रांड के अलावा गौरव तनेजा का फूड ब्रांड भी है।
इस वैदिक प्रक्रिया के इस्तेमाल से Gaurav Taneja के फूड ब्रांड में होता है दूध और घी का उत्पादन
जानकारी के लिए बता दे कि 10 जून 2024 को गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) ने अपना फूड ब्रांड लॉन्च किया था। उनके फूड ब्रांड का नाम Rosier Foods है। इस फूड ब्रांड के अंतर्गत दूध और घी का निर्माण किया जाता है। बता दे कि Rosier फूड के अंतर्गत गौरव तनेजा भारतीय गायों की नस्ल में से एक गिर गाय को गुजरात से खरीदते है। अपने फॉर्म में खुद उन गायों की देख रेख की जाती है। और फिर वैदिक प्रक्रिया ‘अमृत’ के तहत मिट्टी के पॉट में घी को निकलती है। जिसका नतीजा ये होता है कि इस ब्रांड के प्रोडक्ट बिल्कुल ऑर्गेनिक होते है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।