Home मनोरंजन Gullak Season 4 Review: मिश्रा परिवार के मजबूत रिश्ते को देख भावुक...

Gullak Season 4 Review: मिश्रा परिवार के मजबूत रिश्ते को देख भावुक हो जाएंगे आप, सीरीज में आया प्यार और परेशानियों का नया मोड़

Gullak Season 4 Review: फैंस के फेवरेट गुल्लक सीजन 4 को रिलीज़ कर दिया गया है। चलिए जानते हैं इस सीरिज में क्या नया है।

0
Gullak Season 4 Review
Gullak Season 4 Review

Gullak Season 4 Review: इन दिनों OTT प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छी और शानदार कहानियां काफी कम देखने को मिलती हैं, जिसे देख हर किसी का दिल खुश हो जाए। यहीं एक ऐसी सीरीज है जो हलकी तो है लेकिन, उसकी कहानी काफी शानदार है। बता दें यह सीरीज और कोई नहीं साल 2019 में अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल खुश करने वाली गुल्लक है। इसी के साथ आपको बता दें, इस सुपरहिट सीरीज का सीजन 4 यानी गुल्लक सीजन 4 (Gullak Season 4) रिलीज़ कर दिया गया है। चलिए जानते हैं यह कैसी है और इसमें आखिर क्या नया है।

रिलीज़ हुई Gullak Season 4 सीरीज

फैंस को अपने शानदार कंसेप्ट से खुश करने वाली सीरीज गुल्लक के सीजन 4 को आज यानी 7 जून 2024 को Sony LIV पर रिलीज़ कर दिया गया है। बीते दिनों सीजन में मिश्रा परिवार के दोनों बेटे, उनका घर और मिस्टर एंड मिसेज मिश्रा की डेली लाइफ और उनकी मुसीबतों को दिखाया गया था। लेकिन इसका सीजन 4 थोड़ा अलग और बाकी पिछले सीजन से काफी बेहतर है। चलिए जानते हैं कैसे?

दिखाया गया है मिश्रा परिवार का मजबूत रिश्ता

बीते सभी सीजन में मिश्रा परिवार की मुसीबतों और आम ज़िन्दगी पर ज्यादा जोर दिया गया था लेकिन, अब इसके सीजन 4 में मिश्रा परिवार की मुसीबतों या लड़ाइयों को नहीं बल्कि उनके मजबूत रिश्ते और एक दूसरे के लिए जीते जीवन को दिखाया जा रहा है।

सीरीज में आया प्यार और परेशानियों का नया मोड़

इसी के साथ आपको बता दें, गुल्लक सीजन 4 में दोनों छोटे बच्चे यानी अन्नू मिश्रा और अमन मिश्रा बड़े हो गए हैं। इस सीरीज में परेशानियों के साथ-साथ प्यार का भी एक नया मोड़ लाया गया है जिसमें, अन्नू मिश्रा की ज़िन्दगी को जॉब और प्यार की ओर बढ़ते दिखाया जाएगा।

कैसी रही सीरीज में एक्टर्स की परफॉर्मेंस

अगर बात की जाए सीरीज में एक्टर्स के परफॉर्मेंस की तो आपको बता दें, सीरीज में संतोष मिश्रा का किरदार निभाने वाले जमील खान ने एक बार फिर हर किसी का दिल अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जीत लिया है। यही नहीं, मां का रोल प्ले करने वाली गीतांजली कुलकर्णी, अन्नू-अमन का किरदार निभाने वाले राज गुप्ता और हर्ष मायर की एक्टिंग भी सीरीज में काफी अच्छी दिख रही है।

यहां रह गई कमी

बात की जाए कमियों की तो, सीरीज हर बार की तरह काफी शानदार और अच्छी है लेकिन मेकर्स को बाकी सिजनों की तरह इसमें भी केवल परिवार पर फोकस नहीं करना चाहिए था। मेकर्स इसे और अच्छा बनाने के लिए इसमें और तड़का एंड कैरेक्टर भी शामिल कर सकते थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version