Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनकौन है साउथ इंडस्ट्री के निर्देशक Guruprasad जिनकी मौत ने मचाया हड़कंप,...

कौन है साउथ इंडस्ट्री के निर्देशक Guruprasad जिनकी मौत ने मचाया हड़कंप, देखें टॉप 5 फिल्में

Date:

Related stories

Guruprasad: यह सच है कि कुछ समय से साउथ इंडस्ट्री (South Industry) की फिल्में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन फिल्मों को चाहने वाले अब न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देश में है और यही वजह है कि साउथ इंडस्ट्री के चेहरे अब बॉलीवुड फैंस के बीच भी काफी चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस सब के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कन्नड़ इंडस्ट्री के निर्देशक गुरु प्रसाद (Guruprasad) के सुसाइड की खबर ने हलचल मचा दी है। कई दिन के बाद उनकी लाश को सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया है इस खबर को सुनने के बाद हर कोई सदमे में है।

Guruprasad की मौत बनी मिस्ट्री

कहा जा रहा है कि निर्देशक अपने बेंगलुरु के घर में सुसाइड कर चुके थे और रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने इस तरह अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया। हालांकि इस सब के बारे में प्राथमिक संकेत मिले हैं और पुलिस लो आशंका है कि यह आत्महत्या है। क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन है गुरु प्रसाद और किन फिल्मों से उन्होंने बनाई है अपनी एक अलग पहचान। आइए देखते हैं।

Guruprasad की लिस्ट में ही है Eddelu Manjunatha

Credit- DANI GAMING 1

2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया और इसमें कॉमेडी और ड्रामा की कोई कमी नहीं है। इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं। इसमें तबला नानी, यागना शेट्टी और जागेश मुख्य भूमिका में नजर आए।

Guruprasad की Director’s Special भी है पॉपुलर

Credit- Jhankar Music

यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने परिवार में चार अज्ञात लोगों को लाता है और ऐसे में कैसे बदल जाएगी उनकी जिंदगी। यह देखने के लिए आप फिल्म देखें। यह निश्चित तौर पर गुरु प्रसाद की बेस्ट फिल्मों में से एक है जिसमें धनंजय, वत्सला मोहन जैसे सितारे नजर आए।

Mata भी है Guruprasad की पॉपुलर फिल्म

Credit- Shrinivas Badnur

गुरु प्रसाद के फिल्म माता को भी लोगों ने खूब प्यार दिया जो एक टैक्सी ड्राइवर के यात्रा की दिलचस्प कहानी है। यह कॉमेडी से भरपूर है। 2 मिनट 27 सेकंड के इस फिल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है और यह 2006 में रिलीज हुई।

Guruprasad Aaha Brahmachari भी है काफी खास

Credit- SRS Media Vision

1993 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को भी आप इंजॉय कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर उनकी हिट फिल्मों में से एक है। यह लोगों के बीच काफी पापुलर है। गुरु प्रसाद की फिल्म पुरानी भले ही हो गई हो लेकिन एंटरटेनमेंट लवर्स आज भी काफी पसंद करते हैं।

Guruprasad की Yarige Beda Duddu को करें एन्जॉय

Credit- SGV Digital – Kannada Full Movies

2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में गुरु प्रसाद डायरेक्टर के तौर पर नजर आने के साथ-साथ फिल्म के लेखक भी थे। इस फिल्म में अभिजीत के साथ-साथ अखीला और अर्चना जैसे सितारे नजर आए। इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया और इसको गुरु प्रसाद की बेस्ट फिल्मों में से एक कहा जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories