Hamare Baarah: अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म की रिलीज तारीख 14 जून थी लेकिन अभी टाल दिया गया है। दरअसल इस पर सुप्रीम कोर्ट सख्त नजर आ रहा है और मामले के निपटारे तक इस फिल्म को टाल कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा है कि जब तक हाई कोर्ट में इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता और अर्जी की हुई दाखिल पर फैसला नहीं लिया जाता है तब तक इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगी रहेगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
जल्द लिया जाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से कहा है कि इस अर्जी पर जल्दी से जल्दी फैसला ले। मुंबई हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि हाई कोर्ट ने इस फिल्म के सीन देखने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को एक समिति बनाने का आदेश दिया है जिसे कहा गया है कि वह फिल्म के विवादित सीन्स को देखें और उस पर राय दे।
फिल्म को लेकर है यह आरोप
वहीं मेकर्स ने कहा है कि रिलीज डेट पर रोक लगाने से हमें नुकसान होगा तो जज ने यह कहते हुए बात काट दिया कि यदि फिल्म का टीजर इतना आपत्तिजनक है तो पूरी फिल्म में क्या होगा और ऐसा लग रहा है कि आपको बताया गया कि विवादित सीन को हटा दिया जाए लेकिन आप ऐसा करने में नाकाम रहे। आरोप है कि इस फिल्म में इस्लाम की मान्यता को गलत तरीके से दिखाया गया है और विवाहित मुस्लिम महिलाओं को अलग ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है।
अन्नू कपूर ने कही थी ये बात
जब से ‘हमारे बारह’ का टीजर जारी किया गया तब से यह विवादों में है। वहीं सोशल मीडिया से टीजर को भी डिलीट कर दिया गया जिस पर काफी हंगामा हुआ तब अनु कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस से यह कहते हुए नजर आए कि जब तक आप इस फिल्म को नहीं देख लेते तब तक इस बारे में कुछ भी ना सोचे। वहीं उन्होंने यह कहा कि फिल्म सिर्फ महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।