Harshita Gaur: ‘जहानाबाद लव एंड वॉर’ वेब सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में हर्षिता कौर ने अपनी अहम भूमिका से लोगों को हैरान कर दिया। वहीं इस सीरीज में काम करने के बाद एक्ट्रेस का कहना है कि यह उनके एक्टिंग करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट था। कहानी को फैंस की काफी सराहना मिल रही है। हर्षिका मोस्ट फेवरेट वेब सीरीज मिर्जापुर में भी काम कर चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस का मानना है कि ‘जहानाबाद लव एंड वॉर’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि दोनों वेब सीरीज की कहानी और मायने अलग-अलग है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
‘मिर्जापुर’ और ‘जहानाबाद’ वेब सीरीज की मेरी जिंदगी में अहम भूमिका
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में हर्षिता कौर ने कहा कि “मिर्जापुर ने मुझे ओटीटी पर पहचान दिलाई लेकिन जहानाबाद ने मुझे एक्ट्रेस के तौर पर एक टर्निंग पॉइंट दिया है।” उन्होंने कहा है कि “दोनों वेब सीरीज की कहानी अलग-अलग है और मेरे किरदार में भी अंतर है। ये दिखने में एक लग सकता है लेकिन दोनों वेब सीरीज की कहानी और मेरे किरदार में भी जमीन-आसमान का अंतर है। मैं दोनों ही वेब सीरीज में काम कर काफी गर्वान्वित महसूस कर रही हूं क्योंकि दोनों की मेरी जिंदगी में अहम भूमिका है।”
दोनों वेब सीरीज की कहानी है अलग
गौरतलब है कि हर्षिता ने मिर्जापुर में डिंपी का किरदार निभाकर लोगों के बीच चर्चा में आ गई थी। इस वेब सीरीज में उनकी बोल्डनेस और अदाओं ने लोगों को घायल कर दिया। वहीं जहानाबाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “यह वेब सीरीज काफी अलग और खास है। मिर्जापुर में काम करने के बाद एक कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाना वाकई काफी मुश्किल था। मैं इस सीरीज में काम करने के लिए खुद को कॉलेज गर्ल के रुप में ढाला और उन दिनों को याद कर इस वेब सीरीज में काम किया।” गौरतलब है कि सोनी लिव पर वेब सीरीज ‘जहानाबाद लव एंड वॉर वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई थी। यह एक लव एंड थ्रिलर वेब सीरीज है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है।