Home मनोरंजन Bobby Kataria पर लगे ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में हरियाणा पुलिस का बड़ा...

Bobby Kataria पर लगे ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में हरियाणा पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा “शिकायत कर्ता द्वारा..

Bobby Kataria पर लगे ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, चलिए जानते हैं उन्होंने आखिर क्या कहा है।

0
Bobby Kataria
Bobby Kataria

Bobby Kataria: अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। बता दें इस बार इन्फ्लुएंसर को गुरुग्राम पुलिस द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में फिराफ्तार कर लिया गया है। और बताया जा रहा है कि, बॉबी ने विदेशों में नोकरी दिलवाने के नाम पर कई लोगों के साथ धोका धड़ी की है। इसी बीच अब गुरुग्राम पुलिस का एक बड़ा बयान सामने आया है चलिए जानते हैं वह क्या है।

Bobby Kataria पर हरियाणा पुलिस का बड़ा खुलासा

बीती रात से बॉबी कटारिया की ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में फिराफ्तारी की खबर तेज़ी से सामने आ रही थी यहीं अब इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया और बताया “सेंट्रल एजेंसी के इम्पुट पर गुरुग्राम पुलिस ने रेड की थी जिसमें एक शिकायत कर्ता ने शिकायत की और बतया कि बॉबी कटारिया से उसका संपर्क था सोशल मीडिया के माध्यम से, जिसमें बॉबी ने उसे कहा कि वह उसको UAE में नौकरी दिलवा सकता है। जिसके लिए बॉबी कटारिया ने व्यक्ति से करीबन 4 लाख रुपय लिए फिर उसके बाद उस व्यक्ति और उसके दोस्त को लाओस नामक एक जगह पर भेज दिया”।

यहीं आगे पुलिस ने बयान देते हुए बताया कि “बॉबी ने उन दोनों से संपर्क कर उन्हें एक फर्जी कॉल सेंटर में भेज दिया और उनके पासपोर्ट भी छीन लिए। लेकिन, उस व्यक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और वह वहां से भाग निकला, किसी न किसी तरह इंडिया वापस आ कर गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दर्ज कराइ।

इन धाराओं के तहत फिराफ्तार हुए बॉबी कटारिया

रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान पुलिस ने खुलासा किया और बताया कि अभी बॉबी कटारिया को मारपीट की धाराओं, 420 की धारा, मानव तस्करी और इमिग्रेशन एक्ट के तहत फिराफ्तार किया गया है। यहीं बताया कि अभी उनके उपर सही तरह से कार्यवाही की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version