Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनSidharth Shukla को क्या आज भी नहीं भूल पाई Shehnaaz Gill? सोशल...

Sidharth Shukla को क्या आज भी नहीं भूल पाई Shehnaaz Gill? सोशल मीडिया पर लिखे 12:12 का ये है मतलब…

Date:

Related stories

VVKWWV के Sajna Ve Sajna में Shehnaaz Gill का डांस और किलर अंदाज, राजकुमार संग बिग बॉस 13 फेम को देख तृप्ति को भूले...

Shehnaaz Gill: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म  ‘विक्की...

Sidharth Shukla: बिग बॉस (Bigg Boss) किंग सिद्धार्थ शुक्ला का आज जन्मदिन है। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो मगर आज भी वो अपने चाहने वालों के दिल मे बस्ते है। उनके जन्म दिवस पर जहां एक ओर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे है। वहीं इसी बीच उनकी बेहद करीबी दोस्त रही शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने भी उन्हें याद करते हुए एक स्टोरी लगाई है। स्टोरी में शहनाज़ ने 12:12 लिखा है।

Sidharth Shukla के जन्म दिन पर Shehnaaz Gill ने लगाई ये स्टोरी

Image Credit- Instagram

दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के जन्म दिन पर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने उन्हें याद करते हुए 12:12 लिखा है। बता दे कि इस 12:12 का मतलब सिद्धांत के जन्म तिथि यानी कि 12 दिसंबर से है। एक्ट्रेस के इस इमोशनल स्टोरी ने सिद्धार्थ और शहनाज़ के फैंस को भी इमोशनल कर दिया है। बता दे कि दोनों की मुलाकात Bigg Boss 13 के सेट पर हुए थी। घर के अंदर दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बन गया था। दोनो के बीच रिश्ते इतने गहरे हो गए थे कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनो कई जगह पर साथ साथ दिखाई देते थे। – फैंस उन्हें प्यार से sidnaz भी बुलाते थे।

स्टोरी में Shehnaz Gill ने लिखा कुछ ऐसा

शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को याद करते हुए एक और स्टोरी लगाई है। दरअसल स्टोरी में शहनाज़ ने एक तस्वीर लगाई है जो कि उनके फिल्म के सेट की है। फोटो में शहनाज़ गिल के सीन नंबर और शॉट नंबर लिखे हुए है। शहनाज़ की सीन नंबर और शॉट नंबर दोनों पर ही 12 लिखे हुए है। शहनाज़ की इस स्टोरी को लोग Bigg Boss 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़ रहे है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories