Hina Khan: ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से लड़ रही हिना खान (Hina Khan) एक फाइटर है और वह अपनी स्ट्रैंथ से लोगों को मोटिवेट करने में पीछे नहीं है। इस सबके बीच कैंसर से बेखौफ होकर जंग लड़ रही हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। दरअसल हिना खान इन तस्वीरों में हाथ में यूरीन बैग और ब्लड बैग को कैरी करती हुई नजर आ रही है। हाथ में पकड़ कर वह अस्पताल के कॉरिडोर में चल रही है। Hina Khan के इस हिम्मत के जज्बे को सलाम देते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं।
Hina Khan का जज्बा देख लोग हैरान
पोस्ट की बात करें तो इसमें हिना खान की पीछे की तस्वीर दिखाई दे रही है जिसमें वह अस्पताल के कॉरिडोर में नजर आ रही है। हॉस्पिटल की ही ड्रेस में हिना खान के एक हाथ में यूरीन बैग दिखाई दे रहा है तो दूसरी हाथ में ब्लड बैग। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “हीलिंग के इन गलियारों के माध्यम से उज्जवल पक्ष की ओर चलते हुए एक बार में एक कदम ग्रिटीट्यूड ग्रिटीट्यूड और सिर्फ ग्रिटीट्यूड दुआ।”
Hina Khan की फोटोज पर Sunil Grover सहित फैंस ने लुटाया प्यार
वहीं तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हुए हैं और लोग हिना खान के हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ऐसे में सुनील ग्रोवर ने भी हिना खान पर प्यार लुटाया है। उन्होंने हिना खान की इन तस्वीरों को देखकर लिखा, “जल्दी-जल्दी ठीक हो जाओ।” तो एक फैन ने लिखा मोर पावर। एक ने लिखा स्ट्रांगेस्ट गर्ल शेर खान। एक यूजर ने कहा अल्लाह आपको सेहत दे तो दूसरे ने लिखा गॉड ब्लेस यू। एक ने लिखा वारियर तो एक ने कहा फाइटर हिना जी।
Hina Khan हुई थी Salman Khan के सामने Bigg Boss 18 में भावुक
गौरतलब है कि हिना खान ने अचानक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हालांकि वह ट्रीटमेंट करवा रही है और फिलहाल उनका कीमोथैरेपी चल रही है। बीते दिन बिग बॉस 18 में नजर आई हिना खान सलमान खान के सामने काफी भावुक हो गई थी। उन्होंने बताया था कि वह हिम्मत से इस जंग में खड़ी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।