Home मनोरंजन Honey Singh: दिल्ली के दिल लुटिया कॉन्सर्ट में Honey Singh की एंट्री...

Honey Singh: दिल्ली के दिल लुटिया कॉन्सर्ट में Honey Singh की एंट्री ने मचाया तहलका, AP Dhillon और Jazy B के साथ जम कर झूमे

AP Dhillon के कॉन्सर्ट में जमकर झूमे Honey Singh, कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह की एंट्री ने जीता फैन्स का दिल.

0
Honey Singh
Honey Singh, AP Dhillon, Jazy B

Honey Singh: इन दिनों एपी ढिल्लों (AP Dhillon) अपने टूर ब्राउनप्रिंट 2024 के लिए चर्चा में है। उन्होंने 7 दिसंबर को इस धमाकेदार टूर की शुरुआत मुंबई के MMRDA स्टेडियम से की थी। वहीं हाल ही में एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया। 14 दिसंबर के इस कॉन्सर्ट की रौनक तब और बढ़ गई जब वहां हनी सिंह (Honey Singh) और जैज़ी बी (Jazy B) की एंट्री हुई। गायक ने अपने हिट गाने “तेरा दिल टूटेगा तो पता लगेगा” पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टेडियम में मौजूद हर कोई उनके गानों पर झूमता नजर आया। कॉन्सर्ट इतना लोकप्रिय हुआ है कि शो की सभी टिकटें शो से पहले ही बिक गई थी।

कॉन्सर्ट में AP Dhillon, Honey Singh और Jazy B ने किया जमकर डांस

Watch This Video

एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के कॉन्सर्ट ब्राउन प्रिंट 2024 के तहत हो रहे दिल लुटिया कॉन्सर्ट में हनी सिंह (Honey Singh) और जैज़ी बी (jazy B) की एंट्री ने फैंस के दिल को खुश कर दिया। एक साथ तीन दिग्गज कलाकार को एक साथ देख कर लोगों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं था। कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह, एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और Jazy B एक साथ धूम मचाते नजर आए। तीनों ने कई गानों पर एक साथ डांस भी किया। फैन्स को भी तीनो का ये अंदाज जमकर पसंद आया।

सितंबर में AP Dhillon ने किया था टूर का ऐलान

हनी सिंह (Honey Singh) ने कॉन्सर्ट से जुड़ी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया है। जानकारी के लिए बता दे कि सितंबर में एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने अपने भारत दौरे की घोषणा की। इंस्टाग्राम पर गायक ने अपनी उत्सुकता साझा की। उन्होंने कहा, “मैं वहां वापस जाने का इंतजार कर रहा था जहां से यह सब शुरू हुआ था। उन प्रशंसकों के लिए जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं। उस जगह पर जहां मैं हमेशा अपना घर कहूंगा। इंडिया लेट्स गो!”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version