Home मनोरंजन Honey Singh के Rooh सॉन्ग में दिखा Nushrratt Bharuccha का हॉट अंदाज,...

Honey Singh के Rooh सॉन्ग में दिखा Nushrratt Bharuccha का हॉट अंदाज, फैंस बोले- ‘यह आग नहीं ज्वालामुखी है’

Honey Singh: हनी सिंह का गाना 'रूह' रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। यूट्यूब पर गाने ने खलबली मचा दी है सोशल मीडिया पर इस गाने को देखने के बाद फैंस भी जमकर तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं। नुसरत भरूचा का बोल्ड अंदाज भी देखने लायक है।

0

Honey Singh: हनी सिंह (Honey Singh) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का गाना ‘रूह’ (Rooh) रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस गाने में नुसरत का अलग अंदाज और हनी सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है। कहने में दो राय नहीं है कि यह गाना उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जिसमें दोनों का बदला हुआ अंदाज देख आप खुशी से झूम उठेंगे। सोशल मीडिया पर फिलहाल इस गाने को लोग काफी प्यार दे रहे हैं। नुसरत भरूचा का बोल्ड अंदाज देख आपकी निगाहें अटक जाएगी। गाने के वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट करने लगे हैं।

Honey Singh और Nushrratt Bharuccha का Rooh YouTube पर कर रहा ट्रेंड

Credit- Tseries

2 मिनट 47 सेकंड के इस गाने को देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और कुछ ही देर में यह गाना 19वें नंबर पर ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में यूट्यूब पर ट्रेंड में है। गाने को टी-सीरीज से जारी किया गया है और इसे 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। यो यो यो हनी सिंह के साथ ऋतु जी ने इसे अपनी आवाज दी है तो कंपोजर भी हनी सिंह हैं।

Honey Singh Rooh सॉन्ग में Nushrratt Bharuccha का दिलकश अंदाज

गाने में नुसरत भरूचा का बोल्ड अंदाज और खतरनाक डांस देखने को मिल रहा है जो वाकई काफी इंटरेस्टिंग है। इसे देखने के बाद फैंस की नज़रें नहीं हट रही है। निश्चित तौर पर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हनी सिंह की आवाज और नुसरत भरुचा का बोल्ड अंदाज निश्चित तौर पर इस गाने को खास बनाने के लिए काफी है। यही वजह है कि हनी सिंह के रूह ने आते ही फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है।

Honey Singh के सॉन्ग Rooh को देख Nushrratt Bharuccha के फैंस भी हुए कायल

हनी सिंह के फैंस ‘रूह’ गाने की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फिलहाल 19वें नंबर पर ट्रेंड कर रहे इस गाने को देखने के बाद लोगों का कहना है कि 12 घंटे के अंदर इज गाना नंबर वन पर ट्रेंड करेगा। एक यूजर ने कहा यह आग नहीं ज्वालामुखी है तो एक ने कहा हनी सिंह की धमाकेदार वापसी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version