Home मनोरंजन ‘मैं अपने पिता के संस्कारों……,’ बॉलीवुड की राउडी गर्ल Sonakshi Sinha ने...

‘मैं अपने पिता के संस्कारों……,’ बॉलीवुड की राउडी गर्ल Sonakshi Sinha ने चलाए Mukesh khanna पर शब्दों के वाण, कहा ‘खबरों में रहने….

Sonakshi Sinha ने अपने Mukesh Khanna को दिया जवाब, पिता की परवरिश पर सवाल उठाने वाले मुकेश को कहा 'मेरे परिवार का इस्तेमाल ना करें।'

0
Sonakshi Sinha, Mukesh Khanna

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की राउडी गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने सोशल मीडिया स्टोरी के लिए सुर्खियों में है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई हैं। जिसके बाद वो एक नए विवाद में घिरती नजर आ रही है। सोनाक्षी ने शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) को लेकर एक स्टोरी लगाई है। स्टोरी में सोनाक्षी साफ और सीधे शब्दों में मुकेश खन्ना को करारा जवाब देती दिखाई दे रही। सोनाक्षी द्वारा मुकेश खन्ना के लिए निकले शब्द अब खूब सुर्खियां बटोर रहें है।

Mukesh Khanna के इस बात पर भड़की Sonakshi Sinha

Image Credit- Instagram

जानकारी के लिए बता दे कि मुकेश खन्ना ने कई मीडिया इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और उनके पिता के परवरिश पर सवाल उठाए थे। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) को साफ शब्दों में कहती नजर आ रही है कि “आप मीडिया में बने रहने के लिए मेरे और मेरे परिवार को सूली पर ना चढ़ाए। गलतियां तो सब से होती है मगर उस चीज को समय समय पर खींचते रहना ठीक नहीं है।” आगे एक्ट्रेस ने रामायण का हवाला देते हुए कहा कि “जब भगवान राम भीषण युद्ध के बाद भी रावण को माफ कर सकते है तो आप मेरे पिता के संस्कारों पर क्यों सवाल उठा रहे है। मैं अपने पिता की परवरिश के वजह से ही आपसे इस विनम्रता से बात कर रही हूं।”

साल 2020 में इस शो के दौरान सोनाक्षी के इस जवाब ने उन्हे किया था ट्रॉल

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दे की साल 2020 में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) KBC में गई थीं। जहां उनसे ये सवाल पूछा गया था कि रामायण में संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। सोनाक्षी सिन्हा ने इसका गलत जवाब दे दिया था। जिसके बाद से ही लोग उन्हें समय समय पर ट्रॉल करते है। इसकी सिलसिले में मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) ने सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघन सिन्हा पर परवरिश को लेकर टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से ही ये विवाद तूल पकड़े हुए है।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/fitness-queen-malaika-arora-made-such-a-request-to-god-said-keep-me-blessed-not-stressed/552590/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version