I Want To Talk Trailer: बीते कुछ समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक खबर काफी चर्चा में है और वह है अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तलाक की अफवाहें। हालांकि इस सबके बीच अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक‘ (I Want To Talk) का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें वह अर्जुन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी काफी यूनिक और इमोशनल होने वाली है क्योंकि ट्रेलर में एक सिंगल पिता की भूमिका में जूनियर बच्चन दिखे हैं। ऐसे में क्या है इस ट्रेलर में खास और क्या होने वाली है इस फिल्म की कहानी में स्पेशल। आइए देखते हैं।
Abhishek Bachchan की I Want To Talk Trailer ट्रेलर में कहानी की झलक
जहां तक ‘आई वांट टू टॉक’ ट्रेलर की बात करें तो इसे शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “अर्जुन से मिलिए जो एक साधारण जीवन की तलाश में असाधारण चुनौतियों का सामना करता है। जहां तक इसकी कहानी की बात करें तो इसमें सिंगल पिता की भूमिका में अभिषेक नजर आ रहे हैं जो स्पाइनल बीमारी से ग्रसित हैं। वह अपनी बेटी की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ते देना चाहते हैं। ऐसे में अर्जुन अपनी बीमारी के बीच बेटी की किस तरह से देखभाल करता है। अपनी जिंदगी के आखिरी कुछ समय में कैसे सिंगल फादर बनकर वह बेफिक्र होकर जी रहा है यह ट्रेलर की कहानी दिखाती है।
I Want To Talk Trailer देख लोग हुए क्रेजी और इमोशनल
यह फिल्म दिखाती है कि जब आपको अपनी जिंदगी का पता नहीं हो तो अपने दिल की बात कहना बिल्कुल भी ना भूले। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो बात करने के लिए जीता है और जीवन को एक नया अर्थ देता है। निश्चित तौर पर अर्जुन के किरदार में अभिषेक बच्चन को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस ट्रेलर को कुछ ही मिनट में लगभग 5000 लाइक्स मिल चुके हैं तो 1 लाख से ज्यादा व्यूज। लोग कमेंट में अभिषेक बच्चन की तारीफ कर रहे हैं।
कब रिलीज हो रही है Abhishek Bachchan की I Want To Talk
शूजीत सरकार के निर्देशन में बनने वाली अभिषेक बच्चन की यह फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को रोनी लाहिरी और शील कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं तो स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह के हैं। जहां तक इस फिल्म की बात करें तो इसमें स्टार कास्ट के तौर पर अभिषेक बच्चन, अहिल्या, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।