Pawan Singh: साल 2024 धीरे-धीरे विदाई की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में इस साल घटि घटनाओं पर काफी चर्चा हो रही हैं। आज हम आपको पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) उन दो बॉलीवुड गानों के रिकॉर्ड तोड़ व्यूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) पवन सिंह ने इस साल स्त्री 2 (Stree 2) फिल्म में ‘आयी नहीं’ गाने में अपनी आवाज देकर इसे साल के सबसे हिट गानों में शुमार करा दिया। वहीं, उनका दूसरा गाना ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में था। इस गाने के बोल ‘चुम्मा’ थे। इन दोनों ही गानों को पवन सिंह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के लिए गाया।वैसे तो ये दोनों ही हिन्दी गानें ब्लॉकबस्टर रहे हैं लेकिन यूट्यूब (Youtube) पर किस गाने ने सबसे ज्यादा व्यूज बटोरे हैं , आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
Pawan Singh के गाए ‘आयी नहीं’ गाने पर आए कितने व्यूज?
स्त्री 2 का सुपरहिट गाना ‘आयी नहीं’ इसी साल 1 अगस्त को Saregama Music नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया किया गया था।
Watch Video
इस गाने पर चंद महीनों में ही 454 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 28 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा इस पर कमेंट है। ये गाना एक आइटम नंबर है। जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने परफॉर्म किया है। इस गाने को पवन सिंह ने सिमरन चौधरी के साथ मिलकर गाया है। सचिन जिगर ने इसका खूबसूरत म्यूजिक दिया है। इस आइटम नंबर को खूब शादियों और पार्टियों में बजाया जाता है।
Pawan Singh के “चुम्मा” बॉलीवुड गाने पर फैंस ने कितना लुटाया प्यार?
इसी साल राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’Vicky (Vidya Ka Woh Wala Video) भी आयी थी।
Watch Video
इस फिल्म में भी पवन सिंह ने ‘चुम्मा’ गाना गाया था। ये गाना भी एक सुपरहिट आइटम नंबर था। इसे T-Series ने अपने यूट्यूब चैनल पर 5 अक्टूबर को रिलीज किया था। इस वीडियो पर 63 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 11 लाख से ज्यादा इस पर लाइक आ चुके हैं। इस गाने पर 1 लाख 62 हजार से ज्यादा कमेंट किया है। इस गाने को पवन सिंह ने रुपाली जग्गा के साथ मिलकर गाया है। इस आइटम नंबर पर लोग खूब झूमते हैं।
‘आयी नहीं ‘ या ‘चुम्मा’ जानें किस बॉलीवुड गाने को फैंस ने दिया ज्यादा प्यार?
पवन सिंह के गाए इन दोनों बॉलीवुड गानों में सिर्फ दो महीने का फर्क है। “आयी नहीं” (Aayi Nai) अगस्त में आया था और “चुम्मा” (CHUMMA) अक्टूबर में आया था। लेकिन यूट्यूब पर यूजर्स ने सबसे ज्यादा व्यूज ‘आयी नहीं’ गाने को दिए हैं। इस गान पर 454 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और “चुम्मा” गाने पर 63 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।