Independence Day 2023: भारत में 15 अगस्त को धूमधाम से आज़ादी का जश्न मनाया जाएगा। इस दिन भारत को अंग्रेज़ों से आज़ादी मिली थी और वह स्वतंत्र देश बना था। यह दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए भी काफ़ी ख़ास होता है क्योंकि हर साल 15 अगस्त के आसपास कई बॉलीवुड निर्माता अपनी फ़िल्में रिलीज़ करते हैं। इस बार बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फ़िल्मों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले अबतक के सबसे बड़े क्लैश के बारे में।
स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये 3 बड़ी फ़िल्में
इस बार 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अक्षय कुमार (Akshay Kuamar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फ़िल्म ओह माई गॉड 2 (Oh My God 2), सनी देयोल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर ग़दर 2 (Gadar 2) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म जेलर (Jailer) के बीच ज़बरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। यह तीनों ही फ़िल्में अपनी रिलीज़ से पहले काफ़ी चर्चा में हैं। ऐसे मे यह कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर होगी।
ओह माई गॉड 2 से आगे निकली ग़दर 2
11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने वाली सनी देयोल और अमीषा पटेल स्टारर ग़दर 2 साल 2001 में आई फ़िल्म ग़दर का सीक्वेल है। इस बार फ़िल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फ़िल्म का पहला पार्ट सुपरहिट गया था। वहीं अब फ़िल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए लोग बेताब नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग से लगभग 105300 टिकट बेच डाले हैं जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म का दूसरा पार्ट ब्लॉकबस्टर होगा।
दूसरी तरफ़ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म ओह माई गॉड 2 भी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अमित राय के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म इस वक्त विवादों में फँसी है। फ़िल्म में इतनी अनुभवी स्टारकास्ट होने के बावजूद भी यह एडवांस बुकिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही। अपने ओपनिंग डे के लिए यह फ़िल्म अबतक केवल 26000 टिकट ही बेच पाई है। ग़ौरतलब है कि इन दोनों ही फ़िल्मों से दर्शकों को काफ़ी उम्मीदें हैं मगर एडवांस बुकिंग के मामले में सनी देयोल की फ़िल्म अक्षय कुमार की फ़िल्म पर भारी पड़ रही है।
जेलर तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड
ओह माई गॉड 2 और ग़दर 2 के साथ दक्षिण फ़िल्मों के थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर भी रिलीज़ होगी। इस फ़िल्मों को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा ख़ासा क्रेज़ देखने को मिल रहा है। दक्षिण भारत में तो फ़िल्म को लेकर ऐसा ज़बरदस्त उत्साह है कि इसके रिलीज़ के दिन ऑफिसों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं हाल ही में फ़िल्म का टीज़र न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर फ़ीचर भी हुआ था। इसे देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं होगा की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या यह फ़िल्म बाक़ी दोनों फ़िल्मों को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर राज करती है या नहीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।