Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनIndia's Got Latent: 'Can I Touch You…' सिक्किम से आई लड़की ने...

India’s Got Latent: ‘Can I Touch You…’ सिक्किम से आई लड़की ने Samay Raina को दिया ऑफर, शॉक्ड रह गईं Bharti Singh

Date:

Related stories

India’s Got Latent: समय रैना (Samay Raina) के शो इंडिया गोट लेटेंट (India’s got latent) में भारती सिंह (Bharti Singh) हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आए और इस दौरान शो में काफी मस्ती और एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिला। यूट्यूब पर फिलहाल यह एपिसोड नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इस तक के बीच शो के होस्ट समय रैना चर्चा में आ गए। दरअसल सिक्किम से आई एक कंटेस्टेंट ने उन्हें सबके सामने कुछ ऐसा कहा जो लोगों को शॉक्ड कर दिया। दरअसल यह कंटेस्टेंट सिक्किम से थी और इस दौरान वह बताती है कि वह डांसर है लेकिन कॉपीराइट होने की वजह से वह यहां डांस नहीं कर सकती इसलिए वह कहानी सुनाएगी।

India’s Got Latent में आई लड़की खानदान को लेकर Samay Raina और Bharti Singh को सुना रही कहानी

Credit- Samay Raina

इस दौरान कंटेस्टेंट ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में अपनी फैमिली को लेकर बताती है कि “मेरे पिता 12 भाई और 5 बहने हैं। मतलब दादा जी के 17 बच्चे थे और मेरे दादाजी बहुत खतरनाक थे। वह 107 साल और 28 दिन तक जिंदा रहे। मेरे पिताजी को फुटबॉल खेलने हो क्रिकेट खेलने कुछ भी खेलने हो तो उनको टीम ढूंढने की जरूरत ही नहीं होती थी क्यों क्योंकि टीम तो रेडीमेड घर पर पड़ा हुआ था ना दादाजी ने बनाया हुआ था 12 भाई ठीक है। वह आगे कहती है कि मैं अपने दूसरे खानदान पर आती हूं जो मेरे नाना जी हैं। हालांकि समय खत्म होने पर समय उन्हें रोक देते हैं और कहते हैं यह जो बायोडाटा आपने दिया है आप क्या शादी ढूंढ रहे हैं। क्या ढूंढ रहे हैं यह ऑटो बायोग्राफी क्यों।

India’s Got Latent में कंटेस्टेंट ने Bharti Singh के सामने Samay Raina को डांस का दिया ऑफर

वहीं बाद में समय रैना से कंटेस्टेंट कहती हैं कि फिलहाल तो मैं आपके साथ डांस करना चाहती हूं। ये सुनने के बाद समय ब्लश करने लगते हैं तो वहीं उनके पास में बैठी भारती सिंह मुस्कुराने लगती है और शॉक्ड होकर समय को देखती हैं फिर उसे चीयर्स करती हैं। फ़िर सिक्किम से आई लड़की और समय का डांस देखने को मिलता है। इस दौरान सिक्किम की लड़की पहले तो समय से पूछती है कैन आई टच यू।उसके बाद शो के होस्ट को रोमांटिक डांस करने का ऑफर देती है। वहीं ट्विस्ट तब आता है जब टोनी कक्कड़ को गाना पड़ता है।

India’s Got Latent में Samay Raina के साथ Bharti Singh की मस्ती

समय रैना के शो में पहुंची भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया शो में ट्विस्ट देने का काम करते नजर आए। दोनों काफी मस्ती मजाक करते हुए दिखे और इस एपीसोड में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान अपने वजन से लेकर हर्ष लिंबाचिया के साथ रिश्ते पर भारती कई खुलासे करती हुई दिखीं। वही समय रैना भी मस्ती का माहौल सेट करती दिखीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories