Home मनोरंजन India vs Bharat: अमिताभ और कंगना के बाद अब Jackie Shroff ने...

India vs Bharat: अमिताभ और कंगना के बाद अब Jackie Shroff ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘हिंदुस्तानी हो ये मत भूलो’

India vs Bharat: मंगलवार को ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ रखने की बहस पर अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब Jackie Shroff ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

0
Google

India vs Bharat: पिछले कुछ दिनों से ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ रखने की बहस के चलते पूरे देश में हलचल मची हुई है। आम जनता से लेकर राजनेता तक हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। देश का नाम बदले जाने का यह विवाद अब इतना बढ़ गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स भी इस पर बात करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत पहले ही इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड के भिदु यानी जैकी श्रॉफ़ भी इस बहस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आए। 

India vs Bharat की बहस पर क्या बोले Jackie Shroff?

दरअसल 5 सितंबर को Jackie Shroff एक इवेंट के लिए दिल्ली आए थे। इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता से मीडियाकर्मियों ने India vs Bharat को लेकर छिड़ी बहस पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। इस पर जैकी ने जवाब देते हुए कहा कि देश का नाम चाहे जो हो, लेकिन यहां के लोग एक रहेंगे। ANI द्वारा शेयर किये गए जैकी के वीडियो में वह ‘जय भारती जय भारती’ गाना गाते हुए कह रहे हैं कि “अगर आपको भारत को भारत बोलना है को कोई बुरी बात तो है नहीं इसमें। देखो इंडिया है तो इंडिया है भारत है तो भारत है। अब मेरा नाम जैकी है, मुझे कोई ‘जॉकी’ बोलता है कोई ‘जेकी’ बोलता है, मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं मगर मैं नहीं बदलूंगा। ऐसे ही नाम बदलेंगे, लेकिन हम थोड़ी बदलेंगे।”

सौजन्य-ANI

इसके बाद Jackie Shroff से G-20 प्रतिनिधियों को भेजे गए आमंत्रण पत्र के बारे में सवाल किया गया। इसपर अभिनेता ने कहा “मैं कोई नहीं हूं। मेरे से कोई सुनना चाहता है कि भाई ये भारत बोल रहा है, वो इंडिया बोल रहा है वो और कुछ बोल रहा है। अपना दिल साफ़ रखो बाक़ी नाम आप लोग बदलते रहो मगर आप हिंदुस्तानी हो ये मत भूलो।”

अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत भी दे चुके हैं प्रतिक्रिया 

आपको बता दें कि India vs Bharat का मुद्दा अब बॉलीवुड तक पहुंच गया है। हाल ही में हिंदी फ़िल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने “भारत माता की जय” लिखा था। इसके बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी इस बहस पर मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की जिसमें। उन्होंने ‘भारत’ नाम के पीछे का मतलब समझाते हुए इस नाम पर सहमति जताई है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version