India vs Bharat: ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ करने को लेकर चल रही बहस का असर अब बॉलीवुड पर भी दिखने लगा है। हाल ही में जहां अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और जैकी श्रॉफ़ जैसे अभिनेताओं में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब इस बहस के चलते अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म ‘मिशन रानीगंजः द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदल दिया गया है। इसका ऐलान अभिनेता ने अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए किया है।
India vs Bharat की बहस के बीच बदला Akshay Kumar की फ़िल्म ‘Mission Raniganj’ का नाम
बुधवार को Akshay Kumar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ की एक झलक के साथ इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया। इस पोस्टर को रिलीज़ करते हुए अभिनेता ने लिखा “नायक सही काम करने के लिए पदकों की प्रतीक्षा नहीं करते! 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘मिशन रानीगंज’ के साथ देखें भारत के सच्चे नायक की कहानी।
टीज़र कल आएगा!” आपको बता दें कि Akshay Kumar की फ़िल्म ‘Mission Raniganj: The Great Indian Rescue’ का नाम बदलकर ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ कर दिया गया है। यह फ़िल्म अगले महीने 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं फ़िल्म का ट्रेलर गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
‘Mission Raniganj’ की कहानी
‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ दिवंगत श्री जसवन्त सिंह गिल के जीवन पर आधारित है। जसवन्त सिंह गिल वह व्यक्ति थे जिन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज की एक कोयले की खदान में फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। फ़िल्म में Akshay Kumar के साथ परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद मिश्रा और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नज़र आएंगे। वही फ़िल्म का निर्देशन टीनू देसाई कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले Akshay Kumar की सुपरहिट फ़िल्म ‘रुस्तम’ का निर्देशन किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।