Home मनोरंजन Indian Idol 15: ‘बहनजी जो आप बोल रही…’ Badshah की रैपिंग पर...

Indian Idol 15: ‘बहनजी जो आप बोल रही…’ Badshah की रैपिंग पर Vanvaas एक्टर Nana Patekar ने ली चुटकी, यहां देखें

Indian Idol 15: नाना पाटेकर ने बादशाह को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल अपनी आवाज से जादू चलाने वाली रितिका की मां ने बादशाह को उनकी रैपिंग स्टाइल की तारीफ करती दिखी तो नाना पाटेकर ने ली चुटकी।

0
Indian Idol 15
Indian Idol 15 (Credit- Youtube)

Indian Idol 15: बिहार की रितिका राज सिंह इंडियन आईडल सीजन 15 (Indian Idol 15) के मंच पर अपनी आवाज से जज को खूब इंप्रेस कर रही हैं। यह सच है कि उनका जलवा काफी देखने को मिल रहा है। हालांकि इस सब के बीच बीते एपिसोड में वनवास एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) नजर आए थे जो शो में तड़का लगाते हुए दिखाई दिए। अब ऐसे में एपिसोड से एक प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसमें यह दिखाया जाता है कि रितिका की मां बादशाह से कुछ ऐसा कहती हैं जिसके बाद नाना पाटेकर चुटकी लेने में पीछे नहीं रहती हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या है यह दिलचस्प वाकया जो है चर्चा में।

Indian Idol 15 में किसने की Badshah की तारीफ

Credit- SET India

दरअसल रितिका राज सिंह अपनी मां के साथ इंडियन आइडल पर पहुंचती है और इस दौरान वह ‘बिंदिया चमकेगी’ गाने को गाती हुई नजर आती है। रितिका की आवाज को सुनकर वहां बैठे और स्पेशल गेस्ट यानी नाना पाटेकर काफी प्रभावित होते हैं। उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। हालांकि बाद में श्रेया घोषाल रितिका की परफॉर्मेंस की सराहना करती हैं लेकिन इस सब के बीच ट्विस्ट तब आता है जब रितिका की मां बादशाह की फैन निकलती है। वह बताती है कि किटी पार्टी हो या फिर किसी भी फंक्शन में बादशाह के गाने पर वे पटना में खूब डांस करती हैं।

Indian Idol 15 में Badshah को लेकर ये क्या कह गए Nana Patekar

इस दौरान रितिका की मां बादशाह से कहती है कि आप अपने गाने को कैसे गाते हैं कि सब नाचे के लिए मजबूर हो जाते हैं। वहीं बादशाह इस दौरान शरमाते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इस सब के बीच नाना पाटेकर कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसने लोगों को हंसते हंसते लोटपोट कर दिया। नाना पाटेकर कहते हैं, “बहन जी जो आप बोल रही है उसमें भी लय लगा दिया जाए तो वह भी रेप बन जाएगा।” नाना पाटेकर की चुटकी निश्चित तौर पर वहां बैठे हर कंटेस्टेंट और जज के साथ-साथ रितिका की मां को भी हंसते-हंसते लोटपोट नजर आए। एपिसोड में जमकर हंगामा देखने को मिला।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version