Home मनोरंजन Indian Idol 15: कभी ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट अब Ranbir Kapoor...

Indian Idol 15: कभी ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट अब Ranbir Kapoor की Animal का जश्न मनाने पहुंचेंगे यह सिंगर, क्या होगा धमाका?

Indian Idol 15: इंडियन आइडल से कभी रिजेक्ट होने वाले विशाल मिश्रा सिंगिंग रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं वह भी एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

0
Indian Idol 15
Indian Idol 15 (Credit- Google)

Indian Idol 15:  इंडियन आईडल सीजन 15 (Indian Idol 15) के मंच पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की सक्सेस का जश्न मनने वाला है क्योंकि फिल्म रिलीज को एक साल हुआ है। ऐसे में रिलीज के 1 साल के बाद सिंगिंग रियलिटी शो में संदीप रेड्डी वांगा फिल्म के मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा के साथ नजर आएंगे। जी हां, वहीं विशाल मिश्रा जिन्होंने ‘पहले भी हम’ गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने को लोगों ने किस कदर प्यार किया इसमें कोई शक नहीं है।इसे 260 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह कभी इंडियन आइडल में ऑडिशन के लिए रिजेक्ट हो चुके थे।

Indian Idol 15 में Animal का जश्न मनाते दिखेंगे ये मेहमान

सोनी टीवी ने खुद इस बात की जानकारी x के जरिए लोगों को दी थी जिसमें लिखा था कि “इस वीकेंड संदीप रेड्डी वांगा और विशाल मिश्रा आ रहे हैं मनाने ब्लॉकबस्टर मूवी एनिमल का 1 साल का जश्न इंडियन आइडल पर।” वहीं इसके साथ ही संदीप रेड्डी वांगा को एक्सेप्शनल डायरेक्टर कहा तो विशाल मिश्रा को स्टार सिंगर। इस बात में कोई शक नहीं है कि ‘पहले भी मैं’ गाने में विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना दिया और यह गाना इस फिल्म में काफी हिट रहा।

Indian Idol 15 में नजर आने वाले Vishal Mishra को मिला था यहां रिजेक्शन

बात करें विशाल मिश्रा की तो आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनका गाना ‘राम आएंगे’, ‘चल तेरे इश्क में’ से लेकर’ पहले भी मैं’ और वल्लाह हबीबी जैसे एक से बढ़कर एक सॉन्ग ब्लॉकबस्टर रहे हैं जिन्हें लोग काफी पसंद किया है। वहीं ‘एनिमल’ फिल्म का गाना ‘पहले भी मैं’ को लोग किस कदर प्यार दे रहे हैं इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि कभी विशाल मिश्रा इंडियन आइडल में ऑडिशन देने तो पहुंचे थे लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि पहली बार वह डीडी नेशनल पर एक टेलीविजन रियलिटी सिंगिंग शो में नजर आए थे।

Indian Idol 15 में पहुंचे Vishal Mishra की Animal का जलवा

इस सबसे हटके संदीप रेडी वांगा और विशाल मिश्रा इंडियन आईडल में नजर आएंगे तो अब ऐसे में क्या कुछ होगा खास यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है। 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म वर्ल्डवाइड 917 करोड रुपए का बिजनेस किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version