Home मनोरंजन Indian Idol 15: PM Modi से मिलने के बाद यहां होगा जश्न...

Indian Idol 15: PM Modi से मिलने के बाद यहां होगा जश्न का माहौल! आखिर कौन आ रही 100 years of Raj Kapoor को करने सेलिब्रेट

Indian Idol 15: इंडियन आइडल के मंच पर राज कपूर के 100वें जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचेंगी यह हसीना, आखिर क्या लगेगा शो में तड़का, आइए देखते हैं खास झलक।

0
Indian Idol 15
Indian Idol 15 (Credit- Google Instagram)

Indian Idol 15: राज कपूर के 100वें जन्मदिन के मौके पर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक स्पेशल आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में कपूर फैमिली की मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी जिसकी तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही है। वहीं इस सबके बीच कपूर परिवार की बेटी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) इंडियन आइडल (Indian Idol 15) में शिरकत करने वाली हैं। इंडियन आइडल के मंच पर से इसकी झलक फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं क्यों एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर चर्चा में करिश्मा आ गई हैं।

Indian Idol 15 में 100 years of Raj Kapoor मनाने आएगी Karishma Kapoor

इस बारे में इंडियन आइडल सीजन 15 के x चैनल पर झलक शेयर करते हुए लिखा, “इस सप्ताह के अंत में इंडियन आइडल 15 राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जश्न में कौन शामिल होगा।” दरअसल इसका खुलासा तब हुआ जब इसी तस्वीर को करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करती हुई नजर आई।

Indian Idol 15 से पहले भी सिंगिंग शो में दिखी थी Karishma Kapoor

बता दे कि इससे पहले भी करिश्मा कपूर इंडियन आइडल के मंच पर नजर आई थी। दरअसल 14वें सीजन में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस अपने दादाजी यानी राज कपूर को याद कर भावुक हो गई थी।

Indian Idol 15 के अलावा 100 years of Raj Kapoor में क्या है फैंस के लिए खास

गौरतलब है कि राज कपूर के 100वें जन्मदिन के मौके पर राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल के साथ ही सिनेमा में उनके स्थाई प्रभाव की झलक दिखाने के लिए 13 से 15 दिसंबर 2024 के बीच उनकी 10 फिल्में 40 शहरों में और 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। खास बात यह है कि इस दौरान टिकट की कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी गई है। निश्चित तौर पर राज कपूर का सिनेमाई सफर काफी दिलचस्प रहा है। ऐसे में अब यह देखना काफी खास होने वाला है कि आखिर करिश्मा कपूर की मौजूदगी में इंडियन आइडल में क्या तड़का देखने को मिलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version