Indian Idol 15: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और फिल्म के मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा इंडियन आईडल सीजन 15 (Indian Idol 15) के मंच पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ फिल्म के 1 साल के जश्न को मनाने के लिए आने वाले हैं। ऐसे में इस एपिसोड के लिए फैंस काफी क्रेज़ी हैं। वहीं इस सबके बीच लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। यहां बिहार की रितिका सिंह ने संदीप रेड्डी वांगा से कुछ ऐसा पूछते हैं जिसे सुनकर विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल शॉक्ड रह जाती है। हालांकि संदीप की कहानी निश्चित तौर पर आपको भी शॉक्ड कर देने के लिए काफी है। फैमिली सपोर्ट को लेकर रितिका ने क्या सवाल किया है। आइए देखते हैं।
Indian Idol 15 में Ritika Singh ने पूछा फैमिली सपोर्ट पर Animal डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga से सवाल
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, “हर सफर के पीछे होता है एक परिवार का स्ट्रांग सपोर्ट। रितिका ने किया संदीप रेड्डी वांगा की जर्नी और उनकी फैमिली की सपोर्ट पर बात।” इस वीडियो में बिहार के पटना की रितिका संदीप रेड्डी वांगा से पूछती है कि “किस तरह का सपोर्ट रहा है आपकी फैमिली का आपकी जर्नी में।” इस पर संदीप रंडी वांगा कहते हैं कि मेरी जर्नी में मेरी फैमिली का काफी सपोर्ट रहा है।
Indian Idol 15 में Animal डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने सुनाई अपनी जर्नी की कहानी
इस दौरान एनिमल डायरेक्टर बताते हैं कि “सिडनी में मैंने फिल्म स्कूल किया था वहां मैंने काम किया और मेरी सेविंग्स 200000 के आसपास थी। उस 2 लाख को लेकर जब मैं हैदराबाद आया तो मुझे लगा कि 2 लाख खत्म होते-होते मैं डायरेक्टर बन जाऊंगा लेकिन 6-7 साल लगा और ऐसे में फैमिली सपोर्ट काफी काम आया।”
Indian Idol 15 में आए Animal डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga की हिट फिल्मों ने बनाई पहचान
जहां तक बात करें संदीप रेड्डी वांगा की तो उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी 2017 में रिलीज हुई थी। यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद 2019 में उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ आई जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खलबली मचाने में कामयाब रही। वहीं 2023 में एनिमल फिल्म का जलवा किस कदर फैंस पर रहा इसमें कोई दो राय नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।