Tuesday, December 24, 2024
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: Chaitanya Devadhe की आवाज सुनकर आंसू नहीं रोक सके...

Indian Idol 15: Chaitanya Devadhe की आवाज सुनकर आंसू नहीं रोक सके Badshah! Mahesh Bhatt भी रह गए शॉक्ड

Date:

Related stories

Indian Idol 15: इंडियन आइडल (Indian Idol 15) के मंच पर अपनी आवाज से देश भर के सिंगिंग सेंसेशन जादू चला रहे हैं और निश्चित तौर पर इस लिस्ट में चैतन्य देवढे का नाम भी शामिल है। सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसे देखने के बाद यूजर्स ही नहीं शो के जज भी भावुक हो गए। इस दौरान बादशाह के आंसू नहीं रुक सके तो महेश भट्ट भी शॉक्ड रह गए। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस Indian Idol 15 प्रोमो वीडियो में जिसे देखने के बाद बादशाह फैंस हैरान रह सकते हैं। खास बात यह है कि इस दौरान मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट नजर आ रहे हैं।

Indian Idol 15 में Chaitanya Devadhe की आवाज का चला जादू

चैतन्य के इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, “चैतन्य के दिल से निकली आवाज जज को इमोशनल कर दिया। दरअसल इस दौरान चैतन्य ‘लागी तुझसे लगन’ गाने को गा रहे होते हैं और उसे जिस तरह से उन्होंने ट्विस्ट दिया उसे देख सभी जज इंप्रेस होते हैं। परफॉर्मेंस के बीच में बादशाह को रोते हुए दिखाया जाता है। वहीं बाद में उनके आंसू थमते नहीं है। महेश भट्ट भी शॉक्ड रह जाते हैं और वाह करने पर मजबूर हो जाते हैं। विशाल ददलानी भी इस परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय कर रहे हैं।

Indian Idol 15 Promo को देख लोग लुटा रहे प्यार

इस प्रोमो वीडियो को 5000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इसे ऑसम, माइंड ब्लोइंग, प्रॉपर परफॉर्मेंस बता रहे हैं। जाहिर तौर पर एपिसोड में चैतन्य को लागी तुझसे लगन गाना गाते हुए देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Indian Idol 15 में Chaitanya Devadhe का सफर

चैतन्य देवढे माउली पुणे के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 37000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में इंडियन आइडल में वह कहां तक सफर को तय करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। हालांकि अपनी आवाज से उन्होंने लोगों पर जादू चला दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories