Wednesday, October 30, 2024
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: कौन है Sneha Shankar जो पहुंची संगीत विरासत को...

Indian Idol 15: कौन है Sneha Shankar जो पहुंची संगीत विरासत को आगे बढ़ाने? क्या जीत पाएगी जज का दिल

Date:

Related stories

Indian Idol 15: स्नेहा शंकर अपनी आवाज से जादू दिखाने के लिए इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के मंच पर पहुंची लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन है यह कंटेस्टेंट जो संगीत की विरासत को इस स्टेज पर लेकर पहुंची है। उनकी परफॉर्मेस को देखने के बाद क्या कहने लगे विशाल ददलानी और बादशाह। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि स्नेहा ‘मेरे रश्के कमर’ पर अपनी आवाज से जादू चलाती हुई नजर आई। आइए देखते हैं प्रोमो जो है चर्चा में।

Indian Idol 15 का प्रोमो वीडियो देखें

इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए सोनी ने कैप्शन में लिखा, “अपने परिवार की संगीत विरासत को आगे बढ़ते हुए स्नेहा शंकर ने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया। क्या वह आगे बढ़ सकती हैं और अपना रास्ता खुद बना सकती है। सोनी लिव पर उनकी यात्रा देखें।”

Indian Idol 15 में Sneha Shankar के परफॉर्मेंस पर जज के रिएक्शन

इस प्रोमो में दिखाया गया है कि स्नेहा शंकर 18 साल की है और वह कहती हुई नजर आती है कि “मैं म्यूजिकल फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं विरासत है म्यूजिक फैमिली में। मेरे पिता है राम शंकर जी। इस दौरान वह ‘मेरे रश्के कमर’ गाती हैंm विशाल ददलानी श्रेया घोषाल और बादशाह काफी एंजॉय करते हैं लेकिन बीच में रोककर बादशाह कहते हैं आप रामशंकर जी की विरासत हो सैफ क्यों खेल रही हो। वहीं विशाल ददलानी कहते हैं बुरा मत मानिएगा प्लीज।

क्या Sneha Shankar का सफर Indian Idol 15 में रह जाएगा अधूरा

इस प्रोमो को देखने के बाद यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या स्नेहा इंडियन आइडल के मंच पर अपना जलवा दिखा पाएंगी और अपनी आवाज का जादू चला पाएंगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर स्नेहा शंकर का यह ऑडिशन वीडियो चर्चा में है। वहीं जज के मुंह से अपने लिए यह सुनने के बाद स्नेहा शॉक्ड है लेकिन क्या होगा आगे इसके लिए एपिसोड को आप सोनीलिव पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories