Monday, December 16, 2024
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: 'क्या मैं कुछ कर पाउंगी…' आखिर क्यों Karishma Kapoor...

Indian Idol 15: ‘क्या मैं कुछ कर पाउंगी…’ आखिर क्यों Karishma Kapoor के नहीं रुके आंसू, इस गाने को सुनकर चैतन्य के फैन हुए Badshah

Date:

Related stories

Indian Idol 15: करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) इंडियन आइडल (Indian Idol 15) में पहुंचने वाली है। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बार फिर राज कपूर को याद कर एक्ट्रेस भावुक नजर आई। इस दौरान राज कपूर के 100वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कहा कि “मैं बचपन में सोचती थी कि क्या मैं कुछ कर पाऊंगी लेकिन मुझे गर्व है कि मैं रात कपूर की पोती हूं।” हालांकि एक और प्रोमो में यह दिखाया गया है कि चैतन्य देवढे की दमदार परफॉर्मेंस को देखने के बाद बादशाह फैन हो गए और उन्होंने तारीफ में कुछ ऐसा कहा जो उनके फैंस के दिल को जीतने के लिए काफी है।

Indian Idol 15 में Karishma Kapoor ने Raj Kapoor को लेकर कहीं ये बात

इंडियन आइडल 15 प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, “राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न करिश्मा कपूर के लिए एक गर्व और भावनात्मक क्षण।” इस वीडियो में प्रियांगशु दत्ता और मयूरी सहा ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाते हैं। करिश्मा कपूर कहती हैं, “सॉरी मैं इमोशनल हो गई। जब मैं छोटी थी मैं भी सोचती थी मैं क्या कुछ कर पाऊंगी मेरे दादाजी इतने टैलेंटेड हैं थैंक्यू कि आपने मुझे एक छोटा सा मौका दिया कि मैं राज कपूर की पोती हूं।”

Indian Idol 15 में चैतन्य की परफॉर्मेंस पर Karishma Kapoor और Badshah सहित Vishal Dadlani ने लुटाया प्यार

वहीं एक और प्रोमो में दिखाया जाता है कि चैतन्य देवढे माउले ‘मेरा जूता है जापानी’ गाते हैं और इस दौरान इस परफॉर्मेंस को सुनने के बाद करिश्मा कपूर कहती है, “मजा आ गया।” बादशाह कहते हैं, “जूता जापानी छोड़ो बेल्ट भी इटेलियन हो गई गाड़ी जर्मन हो गई और फैन फॉलोइंग ग्लोबल हो गई तुम्हारी।” वहीं विशाल ददलानी चैतन्य को अपने कंधे पर उठा लेते हैं।

Indian Idol 15 में Karishma Kapoor के आने से Raj Kapoor का बर्थडे सेलिब्रेशन में तड़का

इन प्रोमो को देखने के बाद इतना तो तय है कि एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। निश्चित तौर पर करिश्मा कपूर की मौजूदगी पर राज कपूर का 100th बर्थडे सेलिब्रेशन ग्रैंड होने वाला है। निश्चित तौर पर प्रोमो को देखने के बाद एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories