Home मनोरंजन Ishq Vishq Rebound Review: क्या शाहिद और अमृता राव की तरह दिल...

Ishq Vishq Rebound Review: क्या शाहिद और अमृता राव की तरह दिल जीत पाएंगे पश्मीना-रोहित? देखने से पहले जानिए क्या है खास

Ishq Vishq Rebound Review: रोहित सराफ और पश्मीना रोशन की फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' रिलीज हो गई है और आप इसे देखने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने कैसी लगी है फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग।

0
Ishq Vishq Rebound Review
Ishq Vishq Rebound Review

Ishq Vishq Rebound Review: शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म ‘इश्क विश्क’ को लोगों ने किस कदर पसंद किया था इसमें कोई दो राय नहीं है। इस फिल्म से शाहिद चर्चा में आ गए थे। फिल्म का सीक्वल बना लेकिन इसमें शाहिद और अमृता नहीं बल्कि रोहित सराफ, पश्मीना रोशन जैसे सितारे नजर आए और यह फिल्म आज यानी 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से वैसे तो लोगों को काफी उम्मीद थी और ऐसे में फिल्म कई मायनों में चर्चा में रही। इस फिल्म से ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना डेब्यू कर रही है। अगर इस फिल्म को देखने की आप कर रहे हैं प्लानिंग तो जरूर जानिए रिव्यू।

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी काफी फिल्मी और रोमांटिक है जहां राघव यानी रोहित सराफ, सान्या यानी पश्मीना रोशन साहिर यानी जिब्रान खान और रिया यानी नायला ग्रेवाल के बीच चक्कर लगाती है। जहां राघव सान्या और साहिर एक दूसरे को बचपन से जानते हैं लेकिन सान्या और साहिर को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और राघव की जिंदगी में रिया आती है। लेकिन किसी वजह से सान्या और साहिर का ब्रेकअप होता है और फिर सान्या आ जाती है राघव के करीब। फिर यही ट्विस्ट है कि आखिर आगे क्या होता है क्या रिया से हो जाएगा राघव का ब्रेकअप या फिर क्या बनेगी अगली लव स्टोरी। इसे देखने के लिए आपको फिल्म देखने की जरूरत है।

दोस्ती और प्यार की यह कहानी है खास

दोस्ती और प्यार की यह कहानी आपको कभी-कभी कंफ्यूज करेगी और यह शाहिद कपूर की इश्क विश्क से तो वाकई काफी अलग है। इस फिल्म की कहानी टीनएज लव को दर्शाती है और इसके डायलॉग से लेकर फिल्म के निर्देशन तक को लोगों ने खूब पसंद किया है।

कैसी है स्टार कास्ट की एक्टिंग

जहां तक स्टार कास्ट की एक्टिंग की बात करें तो रोहित सराफ को लोगों ने खूब पसंद किया है और उनकी एक्टिंग की दीवानगी हर तरफ देखने को मिल रही है। उनके चेहरे पर स्माइल आपके दिन को बनाने के लिए बेहतर है। इसके अलावा आप पश्मीना रोशन भी अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अलग पहचान बना रही है। कहने में दो राय नहीं है कि जिब्रान और नायला भी अपने किरदार के साथ इंसाफ करते हुए नजर आए। इसके अलावा बाकी स्टार्स अपनी कहानी से जोड़ने में कामयाब रहे।

म्यूजिक और निर्देशन की करनी होगी तारीफ

इस फिल्म के गाने और म्यूजिक से लेकर निपुण अविनाश धर्माधिकारी की डायरेक्शन की भी तारीफ करनी लाजमी है। अगर आप कुछ रोमांटिक ट्राई करना चाहते हैं तो आप इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जा सकते हैं क्योंकि इसमें अलग ही दीवानगी नजर आ रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version