Home मनोरंजन Jaat Teaser: फिल्म में एक बार फिर Action Mode में नजर आएंगे...

Jaat Teaser: फिल्म में एक बार फिर Action Mode में नजर आएंगे Sunny Deol, Randeep Hooda ने भी जमाया रंग

बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल की फिल्म जाट की टीजर हुई लॉन्च। एक बार फिर एक्शन मोड में नजऱ आएंगे Sunny Deol और Randeep Hooda।

0
Jaat Teaser
jaat Teaser, Sunny Deol, Randeep Hooda

Jaat Teaser: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर एक्शन मोड में नजऱ आने वाले है। अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन से लोगो के बीच छाप छोड़ने वाले सनी देयोल एक बार फिर दर्शकों के बीच रंग जमाने आ रहे है। उनकी आगामी फिल्म Jaat के ट्रिज़र को यूट्यूब पर लॉंन्च कर दिया गया है। फिल्म में सनी एक बार फिर अपने भारी भरकम डायलॉग और एक्शन के साथ दर्शकों के बीच प्रस्तुत होंगे। फिल्म के ट्रिज़र में सनी के साथ रणदीप हुडा (Randeep Hooda) भी एक्शन मोड में नजर आ रहें है।

Sunny Deol और Randeep Hooda की फिल्म Jaat Teaser पर 2 लाख लोगों ने बरसाया प्यार

बता दे कि फिल्म के टीजर को निर्माताओं द्वारा शुक्रवार को रिलीज किया गया है। फिल्म में रणदीप हुडा(Randeep Hooda), सनी देओल (Sunny Deol) , स्वरूप घोष (Swaroop Ghosh), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh और रेजिना कैसेंडर (Regina Cassandra) मुख्य किरदार में है। फिल्म के टीजर लॉन्च से ही फेन्स के बीच खुशी का ठिकाना नहीं है। फिल्म Jaat Teaser लॉन्चींग के एक घंटे के भीतर ही करीब 2 लाख लोगों ने इसे देख लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि सनी देओल की ये फिल्म 1000 करोड़ के कलेक्शन को पार करेगी। बता दे कि फिल्म के टीजर में ये साफ कर दिया गया है कि फिल्म साल 2025 के अप्रैल में सीनेमाघरों में आएगी। हालांकी अभी तक फिल्म के रिलीज डेट को रिवील नहीम किया गया है।

फिल्म Jaat से बढ़ेंगे Sunny Deol और Randeep Hooda के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जानकारी के लिए बता दे कि जाट ‘Jaat’ फिल्म निर्माता नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर इस फिल्म प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर रहें है। बात अगर फिल्म निर्मान की करें तो माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर और पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। गौरतलब है कि सनी दोओल (Sunny Deol) और रणदीप हुडी (Randeep Hooda) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेकशन करने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version