Jallianwala Bagh Massacre: जलियांवाला बाग हत्याकांड को आज यानी 13 अप्रैल को 104 साल पूरे हो चुके हैं। बॉलीवुड में हर तरह के जोनर की फिल्में बनती है। इनमे एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जो ऐतिहासिक और भारत की आजादी से जुड़ी फिल्मों का भी है जो हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को करीब से जानने में मदद करता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लाए है जो देश की आजादी में ऐतिहासिक योगदान देने वाली घटना पर आधारित है और ये घटना है जलियांवाला बाग की, जिनसे देश के बच्चे बच्चे में आजादी की लड़ाई का अलख जगा दिया। आइए नजर डालते है इस लिस्ट पर।
‘रंग दे बसंती’ में है जज्बात
साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, आर माधवन, सोहा अली खान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म की कहानी पुलिसिया अत्याचार पर आधारित थी और इसमें जलियांवाला बाग की घटना को भी बड़े शानदार तरीके से पेश किया गया था।
‘जलियांवाला बाग’ है काफी खास
शबाना आजमी और विनोद खन्ना ने इस फिल्म में लीड किरदार निभाया था और इसे साल 1977 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को इस जमाने के मशहूर निर्देशक बलराज ताह ने डायरेक्ट किया था और गुलजार साहब ने फिल्म के डायलॉग और स्क्रीन प्ले को बड़े ही मार्मिक अंदाज में लिखा था।
ये भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में Shehnaaz Gill की खूबसूरती को देखते ही रह गए फैंस, डेब्यू से पहले दिखाया स्टाइलिश अंदाज
‘फिल्लौरी’ में है दर्द
अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म में लीड किरदार निभाए थे। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के दर्द को बखूबी दर्शकों तक पहुंचाया था।
‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ है काफी फेमस
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने इस फिल्म में लीड किरदार निभाया था। राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को दर्शकों के सामने पेश किया गया था
‘सरदार उधम सिंह’ का दर्द बखूबी बयां
इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया था। जलियांवाला बाग के दर्द और बदले की इस कहानी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था।
ये भी पढ़ें: ईद पर फिल्म रिलीज से पहले Salman Khan को मिली बड़ी राहत, बॉम्बे HC ने खारिज किया ये मुकदमा