Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनJanhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने फिल्मफेयर में पर्पल कलर के गाउन से...

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने फिल्मफेयर में पर्पल कलर के गाउन से जीता फैन्स का दिल

Date:

Related stories

Janhvi Kapoor: फ़िल्मफेयर के मौके पर लगभग सारे स्टार पहुंचते हैं। ऐसे में फैन्स की नज़र अपने चहेते स्टारों पर होती है। स्टार भी अपने फेन्स का दिल रखने के लिए अलग ही अंदाज में नज़र आते हैं। इस बार फ़िल्मफेयर में सबकी निगाहें जाह्नवी कपूर के पर्पल कलर के गाउन पर जाकर ठहर गईं। जाह्नवी कपूर पर्पल कलर के गाउन में जब पहुंची तो कुछ देर तक देखने वाले बस देखते ही रह गये।

‘ट्रोलर्स भी कर रहे हैं तारीफ’

जाह्नवी कपूर अच्छी अदाकारा तो हैं ही उसी के साथ वो अपनी ड्रेस को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ ही दिन पहले की बात है। वह अपने ग्रीन कलर की कटआऊट ड्रेस को लेकर फैन्स के बीच काफी ट्रोल हुई थीं। कुछ ट्रोलर्स ने तो जमकर उनका मजाक भी उडाया था। उस ड्रेस के बाद जाह्नवी काफी दिनों तक अपने फेन्स के बीच सुर्खियों में रही थीं। इस बार अपने नये लुक और नये अंदाज से उन्होंने ट्रोलर्स के मुंह पर एक तरह ताला लगा दिया है। इस बार उनके फैन्स उनके पर्पल कलर के गाउन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने जिस अंदाज में पोज दिया है। उस पर भी लोग खुलकर कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

‘इस साल जाह्नवी कपूर इन फ़िल्मों में आयेंगी नज़र’

इस साल जाह्नवी कपूर की जो फ़िल्में रिलीज हो सकती हैं। उनमे सबसे पहले उनमें साजिद नाडियाडवाला की ‘बवाल’, ‘बडे मियां छोटे मियां’, ‘मि. एण्ड मिस. माही’, इसके ‘NTR 30’, ‘तख़्त’, ‘दोस्ताना2’,  ‘रणभूमि’ उनकी आगामी फिल्में साल 2014 या 2025 में रिलीज हो सकती हैं। काफी लम्बे अर्से से उनके फैन्स उन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ने एयरपोर्ट लुक से लोगों को किया इम्प्रेस, बालों को संभालती नजर आईं हसीना

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories