Thursday, December 19, 2024
Homeमनोरंजनउलझ एक्ट्रेस Janhvi Kapoor की ये 5 डिजाइनर साड़ी है बजट में,...

उलझ एक्ट्रेस Janhvi Kapoor की ये 5 डिजाइनर साड़ी है बजट में, हरियाली तीज पर लुक दिखेगा स्टाइलिश

Date:

Related stories

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया सेंसेशन है और वह न सिर्फ अपनी फिल्म बल्कि फैशन से भी लोगों को हैरान कर देती है। यही वजह है कि लोग उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि न सिर्फ वेस्टर्न बल्कि साड़ी लुक में भी जाह्नवी दिलकश नजर आती है। आप किसी भी फेस्टिवल सीजन पर उनकी साड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं। निश्चित तौर पर इन साड़ी में आपको देखने के बाद लोग आपकी तारीफ करेंगे और आपको जाह्नवी कपूर की कॉपी कहेंगे। ऐसे में सावन के सीजन में आप हरियाली तीज के लिए जाह्नवी कपूर की साड़ियों को कर सकती हैं स्टाइल।

जॉर्जेट रेड साड़ी विद एंब्रॉयडरी बॉर्डर

Janhvi Kapoor की इस रेड जॉर्जेट साड़ी को आप सिर्फ मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल करेंगी तो लोगों की निगाहें आप पर होगी। ethnicrace.com पर इस साड़ी की कीमत 1562 रुपए है। निश्चित तौर पर यह साड़ी बेस्ट है।

पीच कलर ऑर्गेनजा सिल्क साड़ी में जाह्नवी

Ananya Designer Studio पर जाह्नवी कपूर की यह साड़ी 2099 में उपलब्ध है। कॉकटेल पार्टी हो या फिर कोई फेस्टिवल आप इस पिच कलर की ऑर्गेनजा साड़ी को स्टाइल कर कयामत नजर आएंगी। एंब्रॉयडरी सीक्वेंस में यह ब्लाउज आपके दिलकश लुक को निखारने के लिए परफेक्ट है।

येलो कलर शिफॉन पार्टी वियर साड़ी

अगर आप इस साड़ी को स्टाइल कर निकलती हैं तो लोग आपके दीवाने हो जाएंगे। यह बात सच है कि येलो कलर की साड़ी को ज्यादा लोग पसंद नहीं करते हैं लेकिन जाह्नवी की यह साड़ी निश्चित तौर पर आपको दिल का दीवाना बना देने के लिए काफी है। tanishqmart.com पर आप इस गाड़ी को 1449 में खरीद सकते हैं।

जॉर्जेट सिक्विन साड़ी में कयामत दिखेंगी आप

जाह्नवी कपूर की यह लैवेंडर कलर की जॉर्जेट सिक्विन साड़ी निश्चित तौर पर आपको फैशन दिवा दिखाने के लिए बेस्ट है। Cygnus पर आप इस साड़ी को 1095 में खरीद सकती है और इसके साथ आपको एक सिक्विन ब्लाउज भी मिलेगा।

ऑफ व्हाइट हैवी जॉर्जेट साड़ी में जाह्नवी

अगर आप ऑफ व्हाइट साड़ी को कलेक्शन में शामिल करना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर की साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। Keerram nx पर यह साड़ी 1699 में उपलब्ध है और अगर आप एक्ट्रेस की तरह इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी करती हैं तो आप सबसे खास नजर आएंगी। ऐसे में आप इस एंब्रोइडरी जरी वर्क साड़ी को कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories