Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनJawan: अमूल पर चढ़ा Shah Rukh Khan की फ़िल्म का जादू, 1000...

Jawan: अमूल पर चढ़ा Shah Rukh Khan की फ़िल्म का जादू, 1000 करोड़ कमाने पर ऐसे मनाया जश्न

Date:

Related stories

Jawan: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘जवान’ का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई फ़िल्म की तारीफ़ करता नज़र आ रहा है। फ़िल्म को लेकर इतना क्रेज़ है कि दुनियाभर में फ़िल्म 1000 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी बीच ‘जवान’ की इस सफलता को देखते हुए अमूल ने अपना नया डूडल शेयर किया है जिसपर ‘जवान’ यानी शाहरुख़ खान नज़र आ रहे हैं। 

अमूल इंडिया ने ऐसे मनाई 1000 करोड़ की ख़ुशी 

अमूल इंडिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म ‘जवान’ को लेकर बनाया डूडल शेयर किया है। इस डूडल में ‘Jawan’ स्टार शाहरुख़ खान का आधे मास्क वाला कार्टून बनाया गया है जो हाथ में ब्रेड पर बटर लगाता दिख रहा है। इस डूडल में वॉकी-टॉकी भी नज़र आ रही है और वह बॉक्स भी जिसपर अभिनेता फ़िल्म के एक सीन में बैठे होते हैं। इस डूडल पर लिखा है “‘जवान’ 1000 करोड़! अमूल एटली बटरली डिलिशियस।” वहीं यह मज़ेदार डूडल शेयर करते हुए अमूल इंडिया ने लिखा “अमूल टॉपिकल: शाहरुख की ब्लॉकबस्टर ने छुआ 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा!”

Jawan बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ल

गुरुवार को फ़िल्म ‘Jawan’ ने बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद फ़िल्म का नेट कलेक्शन 581 करोड़ पहुंच गया है। इसी के साथ अब आने वाले कुछ ही दिनों में फ़िल्म 600 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने के लिए आगे बढ़ रही है। वहीं अगर बात फ़िल्म के ग्लोबल कलेक्शन की करें तो यह 1000 करोड़ के ज़बरदस्त आंकड़े को पार कर चुका है। इसी ख़ुशी मनाने के लिए शाहरुख़ ख़ान ने अपनी फ़िल्म की 1 टिकट पर दूसरी टिकट मुफ़्त में पाने को रखा है। ग़ौरतलब है कि शाहरुख़ अपने फ़ैन्स को धन्यवाद देने के नए-नए तरीक़े लाते हैं यह भी उन्हीं में से एक है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here